भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच के 329 परियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए है।
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सर्वाधिक 51 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। सचिन ने 68 अर्धशतक भी लगाए है। सचिन तेंदुलकर का 248 रन नाबाद उच्चतम स्कोर रहा है।
2.राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 163 टेस्ट मैचों की 284 परियों में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए है।
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक है। राहुल द्रविड़ का उच्चतम स्कोर 270 रन है। राहुल द्रविड़ 32 बार नाबाद लौटे तथा 7 बार उन्हे खाता खोले बगैर आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।
3. सुनील गावस्कर
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों की 214 परियों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए है।।
सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट कैरियर में 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए है। सुनील गावस्कर का उच्चतम स्कोर 236 रन नाबाद है।
4 .वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण भारत के बेहतरीन टेस्ट बालेबाजों में से एक है। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों की 225 परियों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए हैं।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट कैरियर में 17 शतक और 56 अर्धशतक का लगाए है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वीवीएस लक्ष्मण का उच्चतम स्कोर 281 रन है।
5. वीरेंदर सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों की 178 परियों में 49.43 की औसत से 8504 रन बनाए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 23 शतक और 31 अर्धशतक लगाए है। उनका उच्चतम स्कोर 319 रन है। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग पहले बल्लेबाज है।