ओडीआई में सबसे ज्यादा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगाया है। सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 परियों में 49 शतक लगाए है।
1.सचिन.तेंदुलकर
ओडीआई में सचिन तेंदुलकर की सबसे बड़ी शतकीय पारी 200 रन नाबाद है। जिसे सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
2.
विराट कोहली
ओडीआई में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर है। विराट कोहली ने 254 मैचों की 245 परियों में 43 शतक लगाए है।
वन डे अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली की सबसे बड़ी शतकीय पारी 183 रन है। जिसे विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
3.
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट लीजेंड रिकी पोंटिंग ने ओडीआई में 30 शतक लगाए है। रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा 375 ओडीआई मैचों की 365 परियों में पूरा किया।
रिकी पोंटिंग का ओडीआई में सबसे बड़ी शतकीय पारी 164 रन की है। जिसे रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बनाया था।
ओडीआई में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा है। रोहित शर्मा ने 227 मैचों की 220 परियों में 29 शतक लगाए है।
4.
रोहित शर्मा
ओडीआई में रोहित शर्मा की सबसे बड़ी शतकीय पारी 264 रन है
। जिसे रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में
बनाया था।
5.
सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या ओडीआई में पांचवे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है। सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों की 433 परियों में 28 शतक लगाए है।
श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की सबसे बड़ी शतकीय पारी 189 रन की है। जिसे जयसूर्या ने साल 2000 में भारत के विरुद्ध बनाया था।