आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ओडीआई क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 873 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

1.बाबर आजम

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में वन डे फॉर्मेट में 836 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है।

2..विराट कोहली

ओडीआई में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर है। रॉस टेलर 801 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

3.रॉस टेलर

आईसीसी की ओर से जारी किए गए ताजा रैंकिंग में ओडीआई फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 801 अंको के चौथा स्थान मिला है।

4.रोहित शर्मा

पांचवा स्थान साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को मिला है। ओडीआई की जारी ताजा रैंकिंग में डिकॉक 783 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है।

5.क्विंटन डिकॉक

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ओडीआई की जारी ताजा रैंकिंग में 779 अंको के साथ छठवें स्थान पर बने हुए है।

6.एरोन फिंच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ओडीआई की ताजा रैंकिंग में 775 अंको के साथ सातवें स्थान पर काबिज है।

7.जॉनी बेयरस्टो

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की जारी ताजा रैंकिंग में 762 अंको के साथ आठवें स्थान पर है।

8.डेविड वार्नर

ओडीआई की जारी ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 754 अंको के साथ  नौवे स्थान काबिज है।

9.केन विलियम्सन

10.रस्सी  वन डेर डुसेन

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी  वन डेर डुसेन 750 अंकों के साथ वन डे इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में दसवे स्थान पर काबिज है।