आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला पहले मैच की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच हुआ।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में टॉस आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जीता और केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

केकेआर टीम की बल्लेबाजी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा,उसके बाद से यह सिलसिला चलता रहा।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

कोलकाता का कोई बल्लेबाज बढ़िया पारी खेलने में नाकाम हुआ। कोलकाता की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 128 पर सिमट गई। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसल ने सर्वाधिक 18 गेंदों में 25 रन बनाए।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

आरसीबी की तरफ से वायनाडु हसरंगा ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जबकि आकाश दीप को 3 विकेट,हर्षल पटेल को 2 और सिराज को 1 सफलता प्राप्त हुआ।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत भी बेहद खराब रही,विराट समेत तीन बल्लेबाज 17 रनों के टीम स्कोर पर आउट हो गए।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

उसके बाद डेविड विली और रदरफोर्ड ने आरसीबी की पारी को संभाला,विली ने 18 रनों का योगदान दिया,जबकि रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 28 रन बनाए।

शाहबाज अहमद ने भी 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। अंत में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 14 रन और हर्षल पटेल ने 6 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को 3 विकेट से जिताया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

केकेआर की तरफ से टीम साउदी को 3 विकेट मिले और उमेश यादव ने 2 विकेट झटके,वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला।