दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर 3 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच टी 20 मैचों की सीरीज में वापसी की है,आइए देखते है कार्तिक का टी 20 कैरियर

दिनेश कार्तिक ने अपना टी 20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। यह भारतीय क्रिकेट टीम का भी टी 20 डेब्यू मैच था।

दिनेश कार्तिक ने अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम की पारी को बेहतरीन अंदाज में समाप्त कर टीम को जीत दिलाया था। 28 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर दिनेश मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

दिनेश कार्तिक ने कुल 32 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले है। जिसमे से कार्तिक ने 26 मुकाबलों में बल्लेबाजी को है और 399 रन बनाए है।

दिनेश कार्तिक का टी 20 अंतरराष्ट्रीय में औसत 33.25 का रहा है,जबकि दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट 143.26 रहा है।

दिनेश कार्तिक का टी 20 अंतरराष्ट्रीय में उच्चतम स्कोर 48 रहा है। वह अभी तक टी 20 में कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए है।

दिनेश कार्तिक अपने कैरियर के 32 टी 20 मैचों की 26 पारियों में से 14 बार नॉट आउट रहे है। उन्होंने टी 20 में 42 चौके और 15 छक्के लगाए है।

दिनेश कार्तिक को साल 2018 में खेले गए निधास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करिश्माई जीत दिलाने के लिए भी याद किया जाता है।