T20 World Cup 2022 के टूर्नामेंट का सबसे पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। जिसमे श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मैच में एशिया कप की चैंपियन के आगे पहले बल्लेबाजी कर रही नामीबिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए थे।
नामीबिया की तरफ से जेन फ्रायलॉन्क ने 28 गेंदों में 44 रन जेजे स्मित ने 16 गेंदों में 31 रन और स्टीफन बार्ड ने 24 गेंदों पर 26 रन का अहम योगदान दिया।
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रमोद मदूषन ने 2 विकेट,वानिंदु हसरंगा,दुस्मंता चमीरा, चमीका करुणारत्ने और महीश तिक्षणा को एक - एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी शुरुआत में ही बिखर गई और मात्र 21 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए।
इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नही कर पाए और पूरी की पूरी टीम 108 रन पर ही सिमट गई।
श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासून शनाका ने 23 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। जो श्रीलंका टीम के इस मैच में टॉप स्कोरर रहे।
नामीबिया की तरफ से गेंदबाजी कर रहे जेन फ्रायलांक,डेविड विस,स्कॉल्ट्ज,शिकोंगो को 2-2 विकेट और जेजे स्मित को एक विकेट मिला।
44 रनों की शानदार पारी और 2 विकेट हासिल करने वाले जेन स्मित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब नामीबिया और श्रीलंका दोनो टीमों को नीदरलैंड और यूएई से मैच खेलना है।