Site icon भारत प्रहरी

RRB NTPC : रेलवे एनटीपीसी की सीबीटी 1 की परीक्षाएं स्थगित

एनटीपीसी

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा स्थगित

आरआरबी एनटीपीसी के 13 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमे रेलवे बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे फेज की परीक्षा के लिए रिक्त पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की बात कही गई थी। 

जिसके बाद जारी रिजल्ट में एक ही अभ्यर्थी को कई पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयन से वंचित हो गए।

आरआरबी एनटीपीसी का परिणाम जारी होने के बाद से छात्र गुस्से में थे। परिणाम आने के बाद से ही छात्रों इस परिणाम का विद्रोह करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद से देश भर के कई शहरों में अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। इसको मद्देनजर देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेलवे सीबीटी 1 परीक्षा को निलंबित कर दिया है।

अब रेलवे बोर्ड अभ्यर्थियों को मांग पर पुनः विचार करेगा। आपको बता दे की बीते दिन इलाहाबाद में एनटीपीस के रिजल्ट के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उसने निर्दोष छात्रों पर उनके घर के अंदर जाकर लाठीचार्ज किया। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी आलोचना की जा रही है।

इस दौरान सोशल मीडिया पर कई प्रकार की अफवाह उड़ती रही। जिसमे सबसे प्रसिद्ध यूट्यूब शिक्षक खान सर के गिरफ्तारी को लेकर भी अफवाह उड़ती रही। कुछ देर बाद पता चला की यह खबर गलत है।

Exit mobile version