यूपी टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जाने फॉर्म भरने के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

TGT,PGT RECRUITMENT: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश में टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इसमें टीजीटी में 3213 पद बालक तथा 326 पद बालिका के लिए रखे गए है। वहीं पीजीटी में 549 पद बालक तथा 75 पद बालिका के लिए रखे गए है। टीजीटी और पीजीटी फॉर्म भरने की अंतिमतिथि 3 जुलाई को होगी।

टीजीटी में 3539 पदों में बालक वर्ग के लिए 3213 पद रखे गए है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1840 पद, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 866 पद,अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 503 पद तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 04 पद आरक्षित है।

टीजीटी बालिका श्रेणी में कुल 326 पद है,जिसमे सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए 212 पद, पिछड़े वर्ग के लिए 83,अनुसूचित जाति के लिए 31 पद आरक्षित रखे गए है। अनुसूचित जनजाति के लिए कोई पद नहीं है।

पीजीटी बालक वर्ग के लिए कुल 549 पद है। जिनमे से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 332 पद,पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 153,अनुसूचित जाति के लिए 64 पद आरक्षित रखे गए है।

पीजीटी बालिका वर्ग के लिए कुल 75 पद है,जिनमे से सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए 56,पिछड़ा वर्ग के लिए 11 एवम अनुसूचित जाति के लिए 8 पद रखे गए है।

इस तरह से टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के बीच खुशी को लहर दौड़ पड़ी है,तो वहीं पदों की संख्या कम होने के कारण थोड़ा सा दुख भी है।

टीजीटी,पीजीटी फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

टीजीटी का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के बाद स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी का बी ०एड० पास होना भी अनिवार्य है।

वहीं पीजीटी की वेकेंसी का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का परास्नातक होना जरूरी है। इसमें परास्नातक के डिग्री के अतिरिक्त अन्य किसी भी कोर्स की आवश्यकता नहीं है।

टीजीटी,पीजीटी फॉर्म भरने के लिए कितना शुल्क देना होगा?

टीजीटी में फॉर्म भरने के लिए सामान्य और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 650 रुपए,अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी को 450 रुपए और अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 250 रुपए देने होंगे।

पीजीटी का फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग एवम पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 650 रुपए तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 450 सौ रुपए देने होंगे। अनुसूचित जन जाति के लिए इस वेकेंसी में कोई भी पद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *