यूपीपीसीएल यानी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने एक्जीक्यूटिव एसिटेंट(Executive Assistant) के 1033 पदों के लिए बंपर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जिसके तहत 19 अगस्त से 12 सितंबर के बीच आवेदन मांगे है। आज हम आपको बताने वाले है,की यूपीपीसीएल(UPPCL) के एक्जीक्यूटिव एसिस्टेंट(Executive Assistant) बनने के लिए आपके पास कितनी योग्यता होनी चाहिए और क्या है एग्जाम का प्रोसेस?
यूपीपीसीएल रिक्रूटमेंट : आरक्षण के अनुसार क्या है पदों की संख्या? कितना है आवेदन शुल्क
आपको बता दे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेटिल लिमिटेड(यूपीपीसीएल) ने 1033 पदों के लिए आवेदन मांगे है। जिनमे से 416 पद अनारक्षित(UR) है,103 पद ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए आरक्षित है। 278 पद पिछड़ा वर्ग(OBC) के लिए आरक्षित है और 216 पद अनुचित जाति(SC) तथा 20 पद अनुसूचित जनजाति(ST) के लिए आरक्षित किए गए है। अगर बात आवेदन शुल्क की करे तो सामान्य,आरती रूप से पिछड़े(EWS), पिछड़े वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए जमा करने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति(SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) को 826 रुपए तथा दिब्यांग अभ्यर्थियों को मात्र 12 रुपए जमा करने होंगे।
यूपीपीसीएल रिक्रूटमेंट : एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट(Executive Assistant) का फॉर्म भरने की क्या योग्यता होनी चाहिए?
यूपीपीसीएल के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए तथा आवेदक को हिंदी टाइपिंग 30 वर्ड पर मिनट के हिसाब से आनी चाहिए। आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आप यूपीपीसीएल के ईए यानी एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट Upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
यूपीपीसीएल रिक्रूटमेंट : कैसा है एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न?
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड(UPPCL) द्वारा एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का पूरा पेपर 200 नंबर का होगा। जिसमें 20 नंबर टाइपिंग के लिए होंगे। टाइपिंग हिंदी (अनिवार्य) (30 शब्द प्रति मिनट) और अंग्रजी (35 शब्द प्रति मिनट) में होगा। जो हिंदी के साथ अंग्रेजी की गति भी प्राप्त करेगा 20 नंबर केवल उसे ही मिलेगा केवल हिंदी में टाइपिंग करने वाला परीक्षा में सफल तो होगा लेकिन उसे नंबर नहीं मिलेगा और केवल अंग्रेजी में टाइपिंग करने वाला अभ्यर्थी परीक्षा बाहर हो सकता।
लिखित परीक्षा के 2 भाग होंगे पहले भाग में कंप्यूटर के 50 प्रश्न होंगे। जिसमें 20 नंबर पाना अनिवार्य होगा तभी द्वितीय भाग चेक होगा ये नंबर आगे नहीं जुड़ेंगे।
द्वितीय भाग में 180 नंबर की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जिसमे सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्न रीजनिंग के 45 तथा हिंदी एवम अंग्रेजी के 55 55 मार्क्स निर्धारित लिए गए हैं सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे 1/4 की निगेटिव मार्किंग भी है