भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज कल से होगा। सीरीज के सभी मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने स्टेडियम में होंगे। जैसा कि आप सभी जानते है कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी,जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से पराजित किया था। सीरीज के अंतिम 2 टेस्ट मैच भी श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले गए थे,जिसमें पिच क्यूरेटर पर काफी सवाल भी उठे थे,पर देखना अब यह है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए पिच क्यूरेटर की क्या नीतियां है। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट सीरीज हार चुकी अंग्रेजो की टीम हिसाब बराबर करने के इरादे से इस सीरीज में उतरना चाहेगी,जबकि दूसरी तरफ आत्मविश्वास से लबरेज़ विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी।

भारत और इंग्लैंड आमने – सामने आंकड़ों में कौन है भारी

भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 के फॉर्मेट में अब तक कुल 14 बार आमने सामने हुई। जिसमें दोनों ही टीमों ने सात – सात मुकाबले अपने नाम किए है। दोनों ही टीमों की निगाहें इस सीरीज को जीतकर इस रिकॉर्ड में अपने आप को मजबूत करना चाहेंगी। वैसे यह सीरीज बहुत ही दिलचस्प होने वाली है,क्योंकि एक तरफ टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद विराट कोहली की ब्रिगेड को हौसला बुलंद है,तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम है। इंग्लैंड का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में पिछले कुछ वर्षों में बहुत ही अच्छा रहा है। जबकि भारतीय टीम भी अपनी रैंकिंग सुधारने का पूरा प्रयास करेगी। जैसा कि हमने बताया की इंग्लैंड की टीम नंबर वन की पोजीशन पर बरकरार है तो वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है।

भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

  •  पहला टी-20 मैच – 12 मार्च 2021
  •  दूसरा टी-20 मैच – 14 मार्च 2021
  •  तीसरा टी-20 मैच – 16 मार्च 2021
  •  चौथा टी-20 मैच – 18 मार्च 2021
  •  पांचवा टी-20 मैच – 20 मार्च 2021

स्थान – सभी मुकाबले गुजरात के अहमदाबाद के श्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Advertisements

समय और प्रसारण – सभी टी-20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 07.00 बजे से शुरू होंगे,जिनका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा,आप ऑनलाइन डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर भी देख सकते है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *