कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : आस्ट्रेलिया ने उलटफेर कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया,जाने मैच का पूरा रिपोर्ट 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप ए में खेले जा रहे मुकाबले ने भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने तेजतर्रार शुरुआत दिया। उन्होंने केवल 17 गेंदों के 5 चौकों की मदद से 24 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि स्मृति मंधाना ने बाहर जाती हुई गेंद को खेलने का प्रयास किया और अपना विकेट गवां बैठी। स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद शेफाली वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और बाउंड्रीज लगाना शुरू कर दिया। उसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यात्सिका भाटिया और शेफाली वर्मा के बीच समझने की भूल के कारण रन आउट हो गई। जिसके बाद हरमनप्रीत कौर बल्लेबाज के लिए आई। शेफाली 48 रन के स्कोर पर दुर्भाग्यवश आउट हो गई और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला अर्धशतक लगाने से चूक गई। शेफाली वर्मा के बाद हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला,एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन भारतीय कप्तान ने 52 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही उनके शुरुआती बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रेणुका ने अपने सभी ओवर एक ही स्पेल में पूरे कर लिए और 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल कर लिए। 

रेणुका के अतिरिक्त दीप्ति शर्मा को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई हुई और सभी विकेट लेने में असमर्थ रहे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में जी हैरिस की 20 गेंदों में 37 रन और ए गार्डनर द्वारा नाबाद 52 रनों की शानदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को हारे हुए मैच में जीत दिला दिया और रेणुका ठाकुर तथा हरमनप्रीत कौर,शेफाली वर्मा के मेहनत पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी जीत के साथ दो अंक हासिल कर लिए है। वही भारत को अब रविवार को पाकिस्तान और इसके बाद बारबाडोस से मैच खेलना है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने दोनो मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *