भारत बनाम पाकिस्तान : आज एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान के बड़े मुकाबले का इंतजार दोनो देशों के क्रिकेट प्रेमियों के अतिरिक्त पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस इंतजार करते है और दोनो देशों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मुकाबले का एन्जॉय करते है। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क,डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से देख पाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को हमेशा से हाई वोल्टेज मुकाबला कहा जाता है। यह दोनो टीमें लगभग दस महीने के बड़े अंतराल के बाद आमने – सामने होंगी। अगर बात करे भारत और पाकिस्तान के पिछले मुकाबले की तो भारत और पाकिस्तान की दोनो टीमों ने पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में आमने – सामने हुई थी। जिसमे पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड राहुल द्रविड़ आज भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है,क्योंकि पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले तेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका को कम स्कोर पर आउट करके मैच को आसानी से जीत लिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट विनीत के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।
रोहित शर्मा(कप्तान),केएल राहुल (उपकप्तान),विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक,हार्दिक पांड्या,दीपक हुड्डा,रविन्द्र जडेजा,यजुवेंद्र चहल,भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह