IND vs ZIM Playing XI Prediction जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे कप्तान राहुल

IND vs ZIM Playing XI Prediction, भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले तीन ओडीआई मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम हरारे पहुंच गई है। केएल राहुल की टीम में शामिल होने से भारतीय टीम अब और भी मजबूत हो गई है। आपको बता दे जिम्बाब्वे के टीम ने पिछली श्रृंखला में अपने से मजबूत बांग्लादेश को 2 – 1 से श्रृंखला में हरा दिया था।

वहीं भारत की अगर पिछली ओडीआई श्रृंखला की बात करे,तो भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में शिखर धवन के अगुवाई में 3 – 0 से श्रृंखला जीती थी,जिससे भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। 

हालांकि इस सीरीज के लिए भारत की बी टीम को भेजा जा रहा है,जिसमे केएल राहुल भारत की अगुवाई करेंगे। केएल राहुल से पहले इस श्रृंखला की कमान शिखर धवन को दी गई थी लेकिन राहुल की टीम में एंट्री होते ही शिखर से कप्तानी छीन गई। अब सभी क्रिकेटप्रेमी के मन में यही सवाल है,की राहुल अपने प्लेइंग इलेवन में स्क्वाड में किस खिलाड़ियों को रखेंगे ? यह सबके मन में सवाल बना हुआ है।  क्योंकि भारतीय स्क्वाड में जिन बल्लेबाजों को रखा गया है लगभग सभी सलामी बल्लेबाज है। आइए देखते है क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा बनाई हुई भारत की प्लेइंग इलेवन 

IND vs ZIM: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान),शिखर धवन(उपकप्तान), शुभमन गिल,राहुल त्रिपाठी,दीपक हुडा,संजू सैमसन (विकेटकीपर),अक्षर पटेल,दीपक चाहर,कुलदीप यादव,प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद सिराज

ब्रेंच स्ट्रेंथ

ईशान किशन,ऋतुराज गायकवाड़,शार्दुल ठाकुर,वॉशिंगटन सुंदर,आवेश खान

IND vs ZIM : भारत बनाम जिम्बाब्वे, तीन ओडीआई मैचों की सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच 18 अगस्त 2022, दोपहर 12:45 भारतीय समयानुसार
दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त 2022, दोपहर 12:45 भारतीय समयानुसार
तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त 2022, दोपहर 12:45 भारतीय समयानुसार

IND vs ZIM:भारत बनाम जिम्बाब्वे,कब और कहां देखे मैच

जैसा कि आप जानते है भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की श्रृंखला 18,20 और 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के हरारे में खेली जाएगी। जिसका प्रसारण भारतीय समयानुसार 12:45 बजे से किया जाएगा। इस सीरीज को सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आप सोनी लिव एप्लीकेशन के माध्यम से भी पूरी सीरीज देख सकते है।

Event Details
Start Date : 2022-08-18 ,12:45:00 pm
End Date : 2022-08-22 ,10:15:00 pm
Website : http://bharatprahari.in
Attendance Mode : MixedEventAttendanceMode
Status : EventScheduled
Venue
INDIA

NaN, NaN,
NaN 000000, IND
Phone : 00000000
Organizers
NA
Phone : NA
Email : NA
Website : NA
Performers
IND vs ZIM
URL : http://bharatprahari.in
Email : NA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *