Lux vs Gsy t20 live score : आज लक्जमबर्ग और ग्वेर्नसे के बीच “आईसीसी मेन्स टी 20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर बी” का मुकाबला खेला जाएगा। यह क्वालीफायर मैच 2024 टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए खेला जा रहा है। जो कई चरणों में संपन्न होगा। दोनों ही टीमें ग्रुप एक में है। ग्वेर्नसे ने अपने पहले मुकाबले डकवर्थ लुईस के नियमानुसार बुल्गारिया को 52 रनों से मात दिया था। जिसके बाद ग्वेर्नसे ग्रुप एक में टॉप पर है और लक्जमबर्ग को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रिया के हाथों 36 रनों से हार मिली थी। जिसके कारण वह ग्रुप एक के प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। लक्जमबर्ग की निगाहे जीत के साथ ग्रुप में अपनी पोजीशन सुधारने की होगी। वहीं ग्वेर्नसे के खिलाड़ी चाहेंगे की लक्जमबर्ग को हराकर अगले चरण में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करे। हम आपको मैच का पूरा अपडेट लाइव साझा करेंगे।
अब से 32 मिनटों के बाद लक्जमबर्ग lux vs Gsy kaका मुकाबला शुरू होगा।
आप इस मुकाबले का प्रसारण फैन कोड ऐप के जरिए लाइव देख सकते है।
लक्जमबर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।