lux vs gsy
lux vs gsy live score update

Lux vs Gsy t20 live score : आज लक्जमबर्ग और ग्वेर्नसे के बीच “आईसीसी मेन्स टी 20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर बी” का मुकाबला खेला जाएगा। यह क्वालीफायर मैच 2024 टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए खेला जा रहा है। जो कई चरणों में संपन्न होगा। दोनों ही टीमें ग्रुप एक में है। ग्वेर्नसे ने अपने पहले मुकाबले डकवर्थ लुईस के नियमानुसार बुल्गारिया को 52 रनों से मात दिया था। जिसके बाद ग्वेर्नसे ग्रुप एक में टॉप पर है और लक्जमबर्ग को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रिया के हाथों 36 रनों से हार मिली थी। जिसके कारण वह ग्रुप एक के प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। लक्जमबर्ग की निगाहे जीत के साथ ग्रुप में अपनी पोजीशन सुधारने की होगी। वहीं ग्वेर्नसे के खिलाड़ी चाहेंगे की लक्जमबर्ग को हराकर अगले चरण में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करे। हम आपको मैच का पूरा अपडेट लाइव साझा करेंगे।

भारत प्रहरी

अब से 32 मिनटों के बाद लक्जमबर्ग lux vs Gsy kaका मुकाबला शुरू होगा।

भारत प्रहरी

आप इस मुकाबले का प्रसारण फैन कोड ऐप के जरिए लाइव देख सकते है।

Advertisements
भारत प्रहरी

लक्जमबर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *