अब से कुछ ही देर पहले रविन्द्र जडेजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल उनके एशिया कप से बाहर होने की खबर सुनने को मिली थी और अब उनके टी20 वर्ल्ड कप के भी नही दिखाई देने के संकेत दिखाई दे रहे है। स्पोर्ट्स तक के एक रिपोर्ट के अनुसार रविन्द्र जडेजा अब टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार रविन्द्र जडेजा के घुटने की सर्जरी कराई जाएगी,जिसके चलते रविन्द्र जडेजा को न्यूनतम तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसा कहा गया है,की रविन्द्र जडेजा के घुटने की स्कैनिंग के बाद डॉक्टर ने सर्जरी कराने की बात कही है। यदि जडेजा के घुटने की समस्या इतनी अधिक सीरियस है और बात सर्जरी तक पहुंचती है,तो फिर रविन्द्र जडेजा अगले तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
इससे पहले भी रविन्द्र जडेजा जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी खेली गई,तीन ओडीआई मैचों की श्रृंखला को चोट के कारण ही मिस कर गए थे और टी20 श्रृंखला में भी कुछ मैचों में बैठना पड़ गया था।
जडेजा के टीम न होने के कारण भारतीय टीम का पूरा बैलेंस बिगड़ गया है,जिस बैलेंस को भारतीय टीम बनाकर चल रही थी,अब भारतीय टीम को एक रविन्द्र जडेजा के न रहने के कारण भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते है।
रविन्द्र जडेजा के टीम में न होने के कारण भारतीय टीम के लिए एक नई बल्कि कई समस्या सामने आ रही है। सबसे पहले रविन्द्र जडेजा जैसा परफॉर्मेंस की कमी देखने को मिलेगी। रविन्द्र जडेजा एक ऐसा प्लेयर है जो हारे हुए मैच को भी जीत में पलट सकते है।
रविन्द्र जडेजा एक बेहतरीन फील्डिंग और बेहतरीन गेंदबाजी भी करते है। रविन्द्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के दौरान अपना स्पेल तेजी से कंप्लीट करते है। जिससे टीम को वह कई बार स्लो ओवररेट से भी बचा लेते है।
अगर रविन्द्र जडेजा पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते है,तो भारत को इतनी जल्दी उनकी कमी को पूरा करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी। हालांकि उनके जैसा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी तो नही लाया जा सकता लेकिन रिप्लेसमेंट में अक्षर पटेल भारतीय टीम के लिए योगदान दे सकते है।