वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टली एंब्रोस ने rev sports को दिए एक इंटरव्यू में कहा की विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना बिलकुल गलत है। दोनो खिलाड़ी अपने – अपने समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे है।
आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे। उसी समय ब्रॉडकास्टर ने एक ग्राफिक्स के जरिए विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक के आंकड़ों की तुलना की,जिसमें विराट कोहली कुछ मामलों में सचिन तेंदुलकर से काफी आगे निकले हुए थे।
इस बात पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर जो सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेल चुके है,उन्होंने ने कहा की दोनो ही खिलाड़ी अपने -अपने समय के सुपरस्टार है,किंतु दोनो के बीच आंकड़ों की तुलना करना सही नहीं है।
दोनो ने ही अपने समय में विश्व स्तर पर अपने नाम का परचम लहराया है। इसलिए दोनों ही अपने समय के महान खिलाड़ी है। उन्होंने ने यह भी कहा की सचिन तेंदुलकर के समय टी20 क्रिकेट नही होता था। जबकि विराट कोहली ने टी 20 और आईपीएल जैसे छोटे फॉर्मेट का प्रतियोगी खेल भी खेला है।