प्रतिज्ञा 2
Pratigya 2 Written Update In Hindi

प्रतिज्ञा 2: एपिसोड की शुरुआत होती है,जैसा कि आप सब जानते है,की पिछले एपिसोड में प्रतिज्ञा ने कृष्णा के हाथ को अपने सिर पर रखके उसे अपनी कसम देकर सच – सच बताने को बोलती है। कृष्णा बिल्कुल घबरा जाता है। तभी सज्जन सिंह प्रतिज्ञा को सच बताने आते है,की क्यों कृष्णा आदर्श की डेयरी पर सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानने गया था?  सज्जन सिंह उसे अपनी मोबाइल दिखाते है,और बताते है की कृष्णा हमारे कंस्ट्रक्शन के पास सीसीटीवी लगवाने वाला है,इसलिए उसकी जानकारी के लिए गया था। 

प्रतिज्ञा कृष्णा को कहने लगती है,अगर यह बात है तो तुमने बताया क्यों नही। कृष्णा उसे कहता है यह बात कोई बहुत जरूरी नहीं थी की में तुमको बताऊं। वैसे भी तुम इतना घूमा फिराकर पूछ रही थी। सज्जन सिंह प्रतिज्ञा को बताते है,की रिश्ते में कभी शक पैदा मत करना क्यों की जहां भरोसा होता है,वहां शक नही होता है। उसके बाद कृष्णा अपने कमरे में चला जाता है,प्रतिज्ञा तुरंत उसके पीछे जाती है। शक्ति सबको कहता है,की पहली बार मुझे प्रतिज्ञा के लिए बुरा लग रहा है। सज्जन सिंह सबको सोने जाने के लिए कहते है। 

अगले दृश्य में प्रतिज्ञा कृष्णा को माना रही होती है,जिसमे वह कहती है, की काम के टेंशन की वजह से मैंने तुमसे सवाल जवाब किया। कृष्णा कहता है,की मुझे भी काम का तनाव रहता है। इसी वजह से मैं तुम्हे यह सब नहीं बताना चाह रहा था,कहकर कमरे के बाहर चला जाता है।

अगले दृश्य में सज्जन सिंह और ठकुराइन अपने कमरे में बात कर रहे होते है, की प्रतिज्ञा सच जाने बैगर चुप रहने वाली नहीं है। तभी गर्व और कृति रोते हुए सज्जन सिंह के कमरे में आते है। कृति सज्जन सिंह को कहती है,की मम्मा तो सही है,हम ही झूठ बोल रहे हैं। ऐसा कब तक चलेगा,सज्जन सिंह कहते है,की बेटा हम जो कुछ भी कर रहे है,सब ठीक है यदि एक झूठ से किसी की जान बच सकती है,तो झूठ बोलना पाप नही है। गर्व कहता है, की कहीं हमारी वजह से मम्मा और पापा अलग न हो जाए,सज्जन सिंह उसका भी जवाब देते है, की नहीं ऐसा कुछ नही होगा,हमारे जीते जी यह सब कुछ नही होगा। हम कृष्णा और कृष्णा बहु को कभी अलग नहीं होने देंगे। इधर कोमल भी कमरे के बाहर खड़ी होकर सब बातें सुन रही होती है,और सोचती है यदि आदर्श घड़ी लेकर घर नहीं आता तो यह सब नहीं होता । कल मैं उसे ऐसा सबक सिखाऊंगी, की फिर वह कभी ऐसा नहीं करेगा।

अगले दृश्य में कोमल आदर्श के डेयरी पर जाती है,तो देखती है,की बलवंत त्यागी का भाई धरा ने आदर्श को बांधकर मार रहा है,और बलवंत त्यागी बगल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए है और वह आदर्श से पूछ रहे है,की सीसीटीवी फुटेज किसने डिलीट कर दी है?  उसके बारे में बताओ। आखिर कितने पैसे मिले है? सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के,इसी बीच कोमल यह सब देखकर एक लाठी उठाती है,और धरा को मारकर उसे किनारे कर देती है। धरा एक पागल हो जाता है। कोमल सिंह फिर धरा को धमकी देती है,इस तरह मार पीट किया तो पूरे प्रयागराज में नचा देंगे, तुमको और दम है,तो मुझसे आकर लड़ो। कोमल सिंह धरा से यह सब कहने के बाद बलवंत त्यागी से कहने लगती है,की आपको क्या लगता है? इस तरह लोगो पर बिना किसी सबूत के हाथ उठने से आपको आपके बेटे का कातिल मिल जाएगा। हमारे पति भी नही है,अब इस दुनिया में,हमने अपनी बेटी को भी खो दिया तो क्या इसका मतलब बंदूक लेकर सब पर गोली बरसाना चाहिए। फिर बलवंत त्यागी उठकर कोमल के हाथ जोड़ते है और माफी मांगकर चले जाते है।

थोड़ी दूर जाने के बाद धरा अपने भाई बलवंत के माफी मांगने वाली बात से नाराज रहता है,बलवंत उसे समझाता है,की उसने कोमल एक बैग में एक रेडियो रिसीवर रख दिया है,जिसके चलते हमे उनके परिवार की सारी खबरे मिलती रहेगी। 

दूसरी ओर कोमल और आदर्श बात कर रहे होते है,घर में कृष्णा की घड़ी लौटाने पर कोमल आदर्श को दांत रही होती है। सारी बातें बलवंत त्यागी तक माइक के जरिए,पहुंच रही होती है। इसी बीच एक गाड़ी तेजी से कोमल के बगल से गुजरती है,और वह अपने शरीर का बैलेंस को देती है और गिरने वाली होती है,तभी आदर्श उसे बचा लेता है। सब्जी का झोला गिर जाता है,जिसके कारण रेडियो रिसीवर भी जमीन पर गिर जाता है। सब्जी को फिर से आदर्श झोले में रखने लगता है,तभी उसे रेडियो रिसीवर मिल जाता है और वह तुरंत बलवंत की चाल समझकर उसे बाहर फेंक देता है।

अगले दृश्य में नाश्ते के लिए सभी टेबल पर बैठे होते है।

कृष्णा भी आता है,और अपनी थाली मंगत है,नौकरानी उसे थाली देती है। जिस पर सॉरी लिखा होता है। उसके बाद सभी नाश्ता कर रहे होते है,इसी बीच स्कूल की टीचर आती है,और प्रतिज्ञा को बुलाती है। 

टीचर फिर सब बच्चों की शिकायत प्रतिज्ञा को सुनाना शुरू करती है,बताती है की कृति ने अपना टेस्ट बुक ब्लैंक छोड़ दिया और गर्व का क्लास में बिलकुल ध्यान नहीं लगता और समर ने तो सारी हदें पार कर दी है। उसकी शिकायत को कोई सुन ही नही रहा है। प्रतिज्ञा समर की गलती पूछती है। टीचर सभी बच्चों को अंदर भेजने का आग्रह करती है,समर को छोड़कर प्रतिज्ञा सबको अंदर भेज देती है। तब टीचर बताती है,की समर स्कूल में मोबाइल यूज करते हुए पकड़ा जा चुका है और वह मोबाइल पर गंदी वीडियो देखता है। सब एक दम चौंक जाते है। सभी घरवाले बिल्कुल हैरान हो जाते है।

समर घर आकर शिकायत करने पर टीचर से बुरी तरह से पेश आता है। जिसपर प्रतिज्ञा उसे थप्पड़ जड़ देती है। प्रतिज्ञा टीचर से कहती है, की इस गलती के लिए इसकी कंप्लेन नही रेस्ट्रिकेट कर देना चाहिए था। उसके बाद टीचर चली जाती है।

शक्ति कृष्णा को कहता है,की प्रतिज्ञा ने समर को थप्पड़ मार दिया है,कहीं समर प्रतिज्ञा को सब कुछ बता ना दे गर्व के बारे में,फिर तुम हमको कुछ मत कहना,समर फिर प्रतिज्ञा को कहने लगता है,की इस बात से आप इतना नाराज तो एक ऐसी बात बताने जा रहा हूं, जिससे आप के पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। 

समर कुछ और बोले,उससे पहले ही कृष्णा उसे दांत के चुप कराता है। फिर प्रतिज्ञा को कोसने लगता है,कृष्णा प्रतिज्ञा को कहने लगता है,या तो तुम घर की देखरेख करो अथवा वकालत दोनो काम एक साथ नही हो सकता है। यहीं पर एपिसोड समाप्त हो जाता है।

अगली कड़ी में – प्रतिज्ञा कृष्णा को मना रही होती है,लेकिन कृष्णा दरवाजा बंद करके कमरे में चला जाता है। प्रतिज्ञा दरवाजे पर बैठकर रोटी है,और फिर अगले दिन वह घर छोड़कर जाने और बलवंत के बेटे के कातिल को सजा दिलाने की बात करती है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *