GHKKPM गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में

GHKKPM: सबसे प्रसिद्ध धारावाहिकों में से एक  धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में(Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) की कहानी हमेहसा चर्चा का विषय बनी रहती है। धारावाहिक की कहानी हमेशा दर्शकों को लुभाती रही है। इन दिनों गुम है किसी के प्यार में(Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) नए मोड़ आने वाले है। धारावाहिक की किरदार पत्रलेखा सई को चव्हाण निवास में लाना चाहती है लेकिन सई के मन अभी तक ऐसा कोई विचार नई आया है। सई चव्हाण निवास में आना नहीं चाहती है। सई के इस विचार से धारावाहिक गुम है किसी के प्यार(Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में के किरदार विनायक चिंतित हो जाते है।

विनायक इस चिंता से अपने कमरे मे चले जाते है,की सई पार्टी में नही आयेगी। सावी भी विनायक से मिलने वही पहुंचती है। सई भी पीछा करते हुए वहां पहुंच जाती है। 

GHKKPM: चव्हाण निवास में सई की होगी धमाकेदार एंट्री

धारावाहिक में सई चव्हाण निवास में धमाकेदार एंट्री करने वाले है। सई जिस समय चव्हाण निवास में पहुंचती है उसी समय वह विराट, पाखी को गुलाब का फूल देने जाता है,सई यह दृश्य देखकर चौंक जाती है। 

Advertisements

अब सोचने वाली बात यह है,की क्या सवी और विनायक ने इसीलिए सई को विराट और पाखी के शादी की सालगिरह की पार्टी में आने के लिए आमंत्रित किया है।

सई के पार्टी में आने से यह पार्टी बेहद दिलचस्प होने वाली है। अब यह देखना बेहद मजेदार होगा की विराट और पाखी की सालगिरह की पार्टी में सई के आने के बाद क्या यह पार्टी में कोई परेशानी आने वाली है या फिर पार्टी सामान्य तौर पर ही समाप्त हो जायेगी। विराट और पाखी की सालगिरह धारावाहिक के कहानी को किस मोड़ पर ले जाएगी। यह सब देखने में दर्शकों का मनोरंजन तो होता ही रहेगा।

सई को लाने के पीछे सवी या फिर विनायक की क्या इच्छा थी? इन सब ट्विस्ट से पर्दा धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में उठेगा।

Advertisements

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *