GHKKPM गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में

GHKKPM: धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस धारावाहिक में हंगामा ही मचा हुआ है।

इन दिनों “गुम है किसी के प्यार में” विराट और श्रुति का आधा–अधूरा सच मोहित के जरिए विराट के सभी घरवालों को पता चल गया। जिसके बाद से घर में उथल–पुथल मचा हुआ है। विराट अभी सब कुछ सही–सही सबको बताना नही चाह रहा है। 

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की सई,विराट पर विश्वास नहीं करेगी और विराट का घर छोड़ कर जाने लगेगी। जिसपर विराट अपनी पत्नी सई को समझाएंगे। विराट–सई को रोकने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे। विराट–सई को कहते है,की तुम सही समय आने की प्रतीक्षा करो। मैं सब कुछ तुम्हे बता दूंगा,सई तुम मुझे विश्वास करो।

Advertisements

सई,विराट की एक भी बात को माने बगैर घर छोड़कर जाने का इरादा बना लेती है और अपना सामान पैक करने लगती है। जबकि विराट उसे मानने की पूरी कोशिश करता है।

धीरे – धीरे पूरे परिवार को पता चल जायेगा की सई घर को छोड़कर अपने पापा के घर जा रही है। जिसके बाद पूरे घरवाले इक्कठे हो जायेंगे। घरवाले भी सई को मानने का प्रयत्न करेंगे लेकिन सई बिल्कुल मानने को तैयार नहीं होती है।

जिसके बाद विराट की मां स्वयं विराट से आग्रह करते हुए कहती है,की विराट तुम खुद घर छोड़कर चले जाओ,ताकि सई शांतिपूर्वक यहां रह सके।

Advertisements

इन सब बातों के बाद विराट का क्या रिएक्शन होगा? क्या विराट सचमुच अपने परिवार और सई को छोड़कर चला जायेगा? या फिर विराट घरवालों को श्रुति की वास्तविक सच्चाई बता देगा? यह सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। जो भी होगा अच्छा ही होगा लेकिन इसके बीच कितने सारे ट्विस्ट आयेंगे यह जैसे–जैसे एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे उसके बाद ही पता चलेगा। अपने पसंदीदा धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” ताजा अपडेट पाने के लिए भारत प्रहरी के साथ बने रहे।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *