हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर है। हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से भारतीय टीम में वापसी की है काबिले तारीफ है।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन कप्तानी करके टीम को खिताब जीतने के कारण बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में हार्दिक को कप्तान बनाया है।
हार्दिक पांड्या के अंतरराष्ट्रीय टी 20 कैरियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ हुआ था। हार्दिक ने डेब्यू मैच में 3 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए थे।
हार्दिक पांड्या शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए कई वाइड गेंदे फेंकी थी लेकिन बाद में उसे सुधार लिया। पहली सीरीज में हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
श्रीलंका के भारत दौरे पर टी 20 सीरीज में बल्लेबाजी मिली,उसके बाद 12 गेंदों में 27 रन को ताबड़तोड़ पारी खेलकर सभी को अपने बल्लेबाजी का परिचय दिया।
हार्दिक पांड्या ने अब तक टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 59 मैचों की 40 पारियों 670 रन बनाए है। इस दौरान उनकी औसत 23.10 तथा 123.47 की स्ट्राइक रेट रहा है।
हार्दिक पांड्या का टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 46 रनों की पारी सबसे बेस्ट है,जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज के चौथे टी 20 में बनाया था।
हार्दिक पांड्या ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 59 मैचों की 50 पारियों में गेंदबाजी की हैं। उन्होंने कुल 42 विकेट लिए है। 38 रन देकर 4 विकेट हार्दिक का बेस्ट प्रदर्शन है।