इंडियन प्रीमियर लीग के पंद्रहवें सत्र का पांचवा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मध्य खेला गया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर हैदराबाद के सामने मजबूत लक्ष्य रखा।

राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अतिरिक्त देवदत्त पडीक्कल ने 41 रन तथा जॉस बटलर ने 30 रनों की पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मालिक ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक - एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बिलकुल खराब रही। हैदराबाद ने कप्तान विलियमसन सहित 3 बल्लेबाज 9 रन के टीम स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।

सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होता रहा लेकिन एडेन मार्करम ने पारी संभालने और मैच जीताने का प्रयास किया लेकिन असफल हुए।

मार्करम ने 41 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नही दिला पाए। राजस्थान ने इस मैच को 61 रन से अपने नाम किया।

मार्करम के अतिरिक्त हैदराबाद की तरफ से वॉशिंग्टन सुंदर ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड ने भी 24 रनों का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत नही दिला सके।

राजस्थान की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए,जबकि ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI