जसप्रीत बुमराह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज है और यह इंग्लेंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में अगुवाई भी कर रहे है।
जसप्रीत बुमराह हर फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी करते है लेकिन हम आज उनके टेस्ट करियर की बात करेंगे,जिसमे जसप्रीत बुमराह ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में हुआ था। डेब्यू मैच की दोनो पारियों में जसप्रीत बुमराह को चार विकेट मिले थे।
जसप्रीत बुमराह के नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 7 रन देकर 5 विकेट लेने का आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस भी है।
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 2.65 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। जबकि इनका बॉलिंग एवरेज 21.73 का रहा है।
जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग कैरियर को बात करे तो इन्होने 30 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 205 रन बनाए है। इसमें 34 रन नाबाद इनका बेस्ट है।
बैटिंग में टेस्ट फॉर्मेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बुमराह के ही पास है। जिसमे उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए है।
स्टुअर्ड ब्रॉड के उस एक ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 29 रन अपने बैट से बनाए थे। जबकि छः रन स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस ओवर में अतिरिक्त रन दिए।