वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटरों में से कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 के आधे फेज के बाद ही आईपीएल से सन्यास ले लिया।
ALL IMG CREDIT : IPLT20
कीरोन पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर ले शुरुआत 2010 में किया था। जिसके बाद से कीरोन पोलार्ड 2022 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे।
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर के 186 मैचों की 168 पारियों में 29.16 की औसत से 3383 रन बनाए हैं।
कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 15 अर्धशतक लगाए है लेकिन शतक लगाने में कामयाब नही हुए है। पोलार्ड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन नाबाद है।
कीरोन पोलार्ड का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 148.90 का रहा है। उन्होंने आईपीएल में 218 चौके और 222 छक्के लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटरों में से कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 के आधे फेज के बाद ही आईपीएल से सन्यास ले लिया।
आईपीएल में गेंदबाजी की बात करें,तो पोलार्ड ने 186 मैचों की 104 पारियों में 68 विकेट हासिल किए है। इस दौरान पोलार्ड का इकोनॉमी रेट 8.78 की रही है।
44 रन देकर 4 विकेट कीरोन पोलार्ड का गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इस कारनामे को पोलार्ड ने आईपीएल के पांचवे सीजन 2012 में किया था।
पोलार्ड जैसे खिलाड़ी की कमी आईपीएल में दिखती रहेगी। उनका अंतिम सत्र अच्छा नहीं रहा,मुंबई ने अपने सभी मुकाबले हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
ALL IMG CREDIT : IPLT20
आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस का प्लेऑफ का रास्ता साफ,मुंबई के साथ यह दो टीमें भी आईपीएल से लगभग बाहर,आईपीएल 2022 के 40 मुकाबले समाप्त होने बाद प्वाइंट टेबल का हाल