केएल राहुल वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान है। केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है।

केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून 2016 को 24 वर्ष की उम्र में किया था।

केएल राहुल के लिए उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। वह पहली गेंद पर जीरो पर आउट हुए और इंडिया जिम्बाब्वे से 2 रन से हार गई ।

केएल राहुल ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 56 मैचों की 52 पारियों में 1831 रन बनाए है। इस दौरान राहुल की औसत 40.68 की रही है।

केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 1285 गेंदों का सामना किया है। जिसके दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 142.49 की रही है।

केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कुल 16 अर्धशतक और 2 शतक लगाए है। इनका बेस्ट स्कोर 110 रन नाबाद है।

केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कुल 164 चौके और 73 छक्के लगाएं है। केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान 20 कैच और विकेट के पीछे एक स्टंप आउट भी किया है।

केएल राहुल वर्तमान में भारतीय टीम। से छोट के चलते बाहर चल रहे थे लेकिन जिम्बाब्वे दौरे से ओडीआई और एशिया कप से टी20 अंतरराष्ट्रीय में कमबैक करेंगे।