आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। शिखर धवन ने 192 आईपीएल मैचों में 654 चौके लगाए है।

आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों विराट कोहली है। विराट कोहली ने 207 मैचों में 546 चौके लगाए है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर डेविड वार्नर का नाम आता है। वार्नर ने 150 मैचों में 525 चौके लगाए है।

आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने वाले चौथे बल्लेबाज सुरेश रैना है। रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 508 चौके लगाने का कीर्तिमान बनाया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर गौतम गंभीर का नाम आता है। गंभीर ने 154 मैचों में 492 चौके लगाए है।

इस सूची में छठे स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा ने आईपीएल के 213 मैचों में 491 चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले सातवें बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा है रॉबिन उथप्पा ने 193 मैचों में 462 चौके लगाए है।

आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में आठवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे का नाम आता है। अजिंक्य रहाणे ने 151 आईपीएल मैचों में 417 चौके लगाए है।

इस रिकॉर्ड लिस्ट में नौवें नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के 184 मैचों में 413 चौके लगाए है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दसवें बल्लेबाज क्रिस गेल है। क्रिस गेल ने 142 आईपीएल मैचों में 404 चौके लगाए है।