टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है। जिन्होंने 96 मैचों की 95 पारियों में 119 विकेट हासिल किया है।
शाकिब का टी 20 में इकोनॉमी रेट 6.67 का है। 20 रन देकर 5 विकेट शाकिब अल हसन का टी 20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दुसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी है। टीम साउदी ने टी 20 में 92 मैचों की 90 पारियों में 111 विकेट हासिल किए है।
टीम साउदी का टी 20 के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है। वहीं इनका टी 20 में इकोनॉमी रेट 8.19 का है।
इस सूची में तीसरे स्थान पर लसिथ मलिंगा है। जिन्होंने टी 20 में 84 मैचों की 83 पारियों में 107 विकेट हासिल किए है।
लसिथ मलिंगा का टी 20 में इकोनॉमी रेट 7.42 का रहा है। लसिथ मलिंगा का टी 20 की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 5 विकेट है।
चौथे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान है। राशिद खान ने टी 20 में 58 मैचों की 58 पारियों में 105 विकेट अपने नाम किए है।
राशिद खान का टी 20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट है,जो उत्कृष्ट प्रदर्शन है। राशिद का इकोनॉमी रेट 6.18 का रहा है।
पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी है। शहीद अफरीदी ने 99 मैचों की 97 पारियों में 98 विकेट हासिल किए है।
शहीद अफरीदी का टी 20 फॉर्मेट में इकोनॉमी रेट 6.63 का रहा है। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट है।