रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़े ऑल राउंडर है। रविचंद्रन अश्विन का जलवा पूरे विश्व में है।

रविचंद्रन अश्विन अभी 36 वर्ष 174 दिन के है। इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। जिसमे टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने कई बड़े उपलब्धि हासिल किए है।

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण दिल्ली में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 6 - 9 नवंबर 2011 को किया था।

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 92 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में कुल 472 विकेट चटकाए है। जिसमे अश्विन ने 32 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए है।

अश्विन की एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट बेस्ट है। जबकि एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट बेस्ट है। अश्विन ने 7 बार एक मैच में 10 विकेट लिए है।

अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी भी शानदार रही है। अश्विन ने 92 टेस्ट मैचों की 130 पारियों में 27.14 की औसत से 3122 रन बनाए है।

अश्विन ने कुल 13 अर्धशतक और 5 शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए है। जिनमे उनका हाई स्कोर 124 रन है। अश्विन की टेस्ट में स्ट्राइक रेट 54.37 है।

अश्विन ने टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान 20 छक्के और 356 चौके लगाए है। जबकि फील्डिंग के दौरान 31 कैच भी लपके है।

अश्विन फिलहाल भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे है।