आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और पंजाब किंग्स के मध्य खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की शुरूआत अच्छी रही,कप्तान डू प्लेसिस के साथ अनुज  रावत ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

बेंगलुरु के कप्तान डू प्लेसिस ने 88 रनों की कप्तानी पारी खेली। फाफ ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से बेहतर पारी खेली।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

जिसके बाद विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली और दिनेश कार्तिक ने भी 14 गेंदों में 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 205 रन तक पहुंचा दिया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

पंजाब की तरफ से राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने एक - एक विकेट हासिल किए। पंजाब किंग्स को बेंगलुरु ने 206 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेंगलुरु से भी बेहतर रही। पंजाब के दोनो सलामी बल्लेबाज धवन और मयंक अग्रवाल ने आते ही रन बनाने शुरु कर दिए।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

कप्तान मयंक अग्रवाल ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। अग्रवाल ने 24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। जबकि धवन ने शानदार 43 रन बनाए।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

पंजाब के विकेट कीपर बल्लेबाज भानुका ने तेजतर्रार 43 रनों की पारी खेली तथा लिविंगस्टोन ने भी 19 रनों की पारी खेली।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI

अंतिम ओवरों में शाहरुख खान 24 रन तथा ओडियन स्मिथ ने मात्र 8 गेंदों में 25 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर पंजाब को एक ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दिलाया।

ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI