आईपीएल 2022 का तेरहवाँ मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तथा पॉइंट टेबल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स बीच वानखेड़े स्टेडियम गया।
ALL IMG CREDIT:IPL/BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जीता और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये।
राजस्थान की विकेट बल्लेबाज़ जोस बटलर ने सर्वाधिक 70 रन बनाए,देवदत्त पडीक्कल ने 37 रन और शेमरों हेटमाएर ने 42 रन का योगदान दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से डेविड विली,वायनाडु हसरंगा और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता प्राप्त हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान फाफ और अनुज रावत ने अच्छी शुरुआत दी।
फाफ दू प्लेसिस ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली तथा अनुज रावत ने 25 गेंदों में 26 योगदान दिया। विराट कोहली 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।
कोहली के जाने के बाद विली और रुदरफोर्ड भी सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद शाहबाज़ अहमद ने 26 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली।
शाहबाज़ अहमद के जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 गेंद शेष रहते ही चार विकेट से जीता दिया।
राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। जबकि नवदीप सैनी ने एक सफलता हासिल किया लेकिन राजस्थान को जीता नहीं सके।