शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज है। शिखर धवन का एकदिवसीय क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है।

शिखर धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम मे अपना ओडीआई डेब्यू किया था। शिखर धवन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी था।

शिखर धवन के लिए उनका डेब्यू मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अपने पहले मुकाबले में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।

उसके बाद शिखर धवन ने 2013 में नियमित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई और सलामी बल्लेबाज के रूप भारतीय टीम के लिए योगदान देना शुरू किया।

शिखर धवन ने अब तक कुल 154 ओडीआई मैचों की 151 पारियों में 45.31 की औसत से 6435 रन बनाए है। इस दौरान शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 92.68 का रहा है।

शिखर धवन का ओडीआई में बेस्ट स्कोर 143 रन है। शिखर धवन ने ओडीआई में कुल 17 शतक और 36 अर्धशतक लगाए है।

शिखर धवन ओडीआई क्रिकेट में 9 बार नाबाद लौटे है। धवन ने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 798 चौके और 77 छक्के लगाएं है।

शिखर धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट में फील्डिंग के दौरान कुल 73 कैच लपके है। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सर्वाधिक रन शिखर धवन ने ही बनाए थे।