वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है।
1.सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। जिसमे से 452 मैच में उन्होंने ने बल्लेबाजी की है और 96 रिकॉर्ड अर्धशतक लगाए है।
इस रिकॉर्ड की सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के बाएं हाथ के महान बल्लेबाज कुमारा संगकारा है। कुमारा संगकारा ने ओडीआई में 93 अर्धशतक लगाए है।
2.कुमारा संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा ने 93 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 404 मैचों की 380 परियों में लगाया है।
तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका में महान हरफनमौला क्रिकेटर जैकस कालिस का नाम आता है। जैकस कालिस ने ओडीआई में 86 अर्धशतक लगाए है।
3.जैकस कालिस
जैकस कालिस ने 86 अर्धशतक लगाने का कारनामा 328 ओडीआई मैचों की 314 परियों में पूरा किया है। जैकस कालिस विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते है।
भारत के दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने ओडीआई में 83 अर्धशतक लगाए है।
4.राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कुल 344 ओडीआई मुकाबले खेले है। जिसमे से उन्होंने 318 मैचों में बल्लेबाजी किया है और सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है।
इस सूची में पांचवे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज इंजमाम उल हक़ आते है। इंजमाम उल हक़ ने ओडीआई क्रिकेट में 83 अर्धशतक लगाए है।
5.इंजमाम उल हक़
इंजमाम उल हक़ ने 378 ओडीआई मुकाबले खेले हैं। जिसमे से उन्होंने 350 मुकाबलों में बल्लेबाजी किया है और रिकॉर्ड 83 अर्धशतक लगाए है।