Site icon भारत प्रहरी

जया एकादशी व्रत 2021: 23 फरवरी 2021 को रखा जाएगा, जया एकादशी का व्रत,जाने क्या हैं? व्रत की विधि और मुहूर्त

जया एकादशी व्रत

माघ महीने के शुक्ल पक्ष कि एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। जय एकादशी का व्रत इस वर्ष 23 फरवरी को रखा जाएगा। ऐसा माना जाता है कि जया एकादशी का व्रत धारण करने से मनुष्य पिशाच योनि से भयमुक्त रहता है। इस व्रत का माहात्म्य द्वापर युग में स्वयं भगवान श्री कृष्ण नें कुन्ती पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था।

जया एकादशी व्रत का माहात्म्य और कथा

ऐसी मान्यता है कि जया एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य को भूत – प्रेत, पिशाच आदि के योनि में जन्म लेने से मुक्ति मिल जाती है। इस एकादशी के विषय में एक कथा प्रचलित है। जिसमे कहा गया है कि एक गंधर्व देवराज इंद्र की सभा में गायन करते हुए अपनी पत्नी को याद कर रहा था जिसके कारण उसने अपने गायन का लय खो दिया। इस पर देवराज इंद्र ने क्रोधित होकर उसे और उसकी पत्नी को पिशाच योनि में जन्म लेने का श्राप से दिया। माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन दोनों गंधर्व पति – पत्नी जिन्होंने पिशाच योनि में जन्म लिया था उन्होंने किसी कारण भोजन नहीं किया और उन्होंने अनजाने में ही इस व्रत को धारण कर लिया जिसके बाद भगवान विष्णु ने प्रसन्न होकर उन्हे पिशाच योनि से मुक्त कर दिया और दोनों दंपति पुनः स्वर्ग में चले गए। इस एकादशी के माहात्म्य के बारे में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने कुन्ती पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था। जिसके बाद धर्मराज युधिष्ठिर ने इस व्रत को धारण किया था।

जया एकादशी की तिथि और पारण करने का समय

एकादशी तिथि 22 फरवरी को शाम 5 बजकर 16 मिनट से अगले दिन 23 फरवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। हिन्दू धर्म में व्रत सदैव उदया तिथि को रखा जाता है इसी कारण जया एकादशी का व्रत 23 फरवरी को रखा जाएगा। व्रत का पारण 24 फरवरी को सुबह 6 बजकर 51 मिनट से 9 बजकर 9 मिनट तक किया जायेगा।

जया एकादशी व्रत की विधि

जया एकादशी के दिन यह काम नहीं करना चाहिए

Exit mobile version