डी0ए0वी0पी0जी0
  • डी0ए0वी0पी0जी0 काॅलेज, गोरखपुर में रोवर्स/रेंजर्स इकाई के पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का समापन
  • समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व गाइड कमिश्नर श्रीमती चंद्रलेखा मणि त्रिपाठी ने छात्रों को किया संबोधित
  • डी0ए0वी0पी0जी0 महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 (श्रीमती) राजकुमारी पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य में होने वाले प्रतिकूल परिस्थितयों में संबल प्रदान करता है

डी0ए0वी0पी0जी0 काॅलेज, गोरखपुर में रोवर्स/रेंजर्स इकाई के पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि पूर्व गाइड कमिश्नर श्रीमती चन्द्रलेखा मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि रेंजर व रोवर्स का प्रशिक्षण अनुशासन की कला सिखाती है। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 (श्रीमती) राजकुमारी पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य में होने वाले प्रतिकूल परिस्थितयों में संबल प्रदान करता है।

डी0ए0वी0पी0जी0

रोवर्स रेंजर्स की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोवर्स क्र्यू व रेंजर्स टीम में से मनमोहन, अमन सिंह, अनिकेत, संजीव, पंकज, संदीप, रूपम मिश्रा, दीपशिखा, प्रिया, अर्चना इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान छात्र/छात्राओं को विभिन्न टोलियों में बांटकर सेवा कार्य, फायर फाइटिंग, टेंट निर्माण एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। रेंजर्स प्रभारी डाॅ0 स्नेहलता त्रिपाठी ने स्वागत तथा रोवर्स प्रभारी डाॅ0 संजय कुमार पाण्डेय ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर डाॅ0 प्रवीन सिन्हा, डाॅ0 परेश सनत, डाॅ0 संजय पाण्डेय, डाॅ0 कुलदीप द्विवेदी, डाॅ0 स्नेहलता त्रिपाठी, डाॅ0 विनीत कुमार, डाॅ0 संजय मिश्रा, श्री सत्यानन्द शर्मा, श्री कमलेश, श्रीमती दुर्गावती, श्री निगमेन्द्र पाण्डेय, श्री राजीव कुमार, श्री विनोद सिंह समेत सभी रोवर्स क्र्यू व रेंजर्स टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *