प्रतिज्ञा 2,29 जून के एपिसोड की शुरुआत होती है पूरा ठाकुर परिवार कृष्णा और मीरा की शादी के लिए उत्सुक होते है, तभी पुलिस के आ जाती है,जिसे देखकर सज्जन सिंह बाहर जाते है और प्रतिज्ञा को देखते है। उसी समय सज्जन सिंह समझ जाते है,की यह सब प्रतिज्ञा ने ही किया है। प्रतिज्ञा,मीरा तथा कृष्णा की शादी रोकना चाहती है। वह सज्जन सिंह से कहती है,की आप लोग गलत कर रहे है,एक पत्नी रहते हुए,अपने बेटे की दूसरी शादी करा रहे है। सज्जन सिंह पुलिसवालों से कहता है,की यह औरत यह सब प्रपंच पैसों के लिए कर रही है,उसके बाद सज्जन सिंह प्रतिज्ञा से कृष्णा के साथ हुई शादी का सबूत मांगता है,जिसपर प्रतिज्ञा उसे अपनी मैरिज सर्टिफिकेट दिखाती है।
सज्जन सिंह फिर सोचने लगता है, की यह मैरिज सर्टिफिकेट कैसे रह गया? फिर उसके बाद सज्जन सिंह,पुलिसवालों को कृष्णा के एक्सीडेंट की पूरी कहानी के बारे में बताता है। जिसके बाद पुलिस कहती है,की हमे उससे कोई मतलब नहीं है,बा आप यह शादी रोक दीजिए।
दूसरी तरफ कृष्णा और मीरा के फेरे शुरू हो गए होते है,कृष्णा को धीरे – धीरे फ्लैशबैक में सबकुछ याद आ रहा होता है,लेकिन पिक्चर नही क्लियर होती है। पूरा ठाकुर परिवार कृष्णा और मीरा की शादी से खुश हो रहा होता है,तभी पुलिस वाले आते है और सज्जन सिंह तथा प्रतिज्ञा भी वहा आते है और सज्जन सिंह शादी रोकने के लिए कहते है। उसी समय कृष्णा को फ्लैशबैक में उसे प्रतिज्ञा की तस्वीर दिखाई देती है। वह वहीं बेहोश हो जाता है।
प्रतिज्ञा कृष्णा – कृष्णा चिल्लाते हुए उसके पास जाती है,और वह उसे अपने गोद में बिठा लेती है ,थोड़ी देर तक होश में न आने के बाद सभी ठाकुर हाउस पहुंचते है,डॉक्टर आते है और कृष्णा को देखने के बाद कहते है,की इन्हे शायद इनकी मेमोरी वापस आ रही है। यदि किसी की मेमोरी चली जाती है,पुरानी चीजे दुहराने पर वापस भी आ जाती है। डॉक्टर कृष्णा को इंजेक्शन देते है,और कहते है, की इन्हे शाम तक होश आ जायेगा और फिर चले जाते है।
धीरे – धीरे कृष्णा की मेमोरी वापस आ रही है यह सुनकर प्रतिज्ञा खुश हो जाती है, वहीं पूरा ठाकुर परिवार परेशान हो जाते हैं। ठकुराईन, प्रतिज्ञा को ज्यादा खुश न होने की नसीहत है और कहती है,की उसे अब यह घर छोड़ना होगा। प्रतिज्ञा कहती है, कि अब वह कहीं नहीं जाएगी। क्योंकि मेरी वजह से कृष्णा सामान्य हो रहा हैं और उसकी मेमोरी आ रही है।
प्रतिज्ञा, ठकुराईन से कहती है, कि आपको,मुझपर पर गर्व होना चाहिए, कि मैं आपके बेटे को उसकी मेमोरी वापस लाने में सहायता कर रही है। कृष्णा,प्रतिज्ञा का हाथ पकड़े हुए था। मीरा ने कृष्णा से प्रतिज्ञा का हाथ अलग किया और प्रतिज्ञा को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा, मीरा कहती है, कि हम कृष्णा जी को अकेले ही संभाल लेंगे और उसे कमरे से बाहर निकाल देती है।
फिर मीरा,सज्जन सिंह से पूछती है,की यदि कृष्णा जी को सारी पुरानी बातें याद आ जाएगी तो फिर क्या होगा? सज्जन सिंह कहता है, कि प्रतिज्ञा हमेशा हमसे दो कदम आगे चलती है, इसलिए इस बार हमें कुछ करने से पहले सोचना होगा।
केसर, प्रतिज्ञा से कहती है, कि मैं तुम्हारी सहायता नहीं कर सकती हूं। क्योंकि, ठकुराईन उसे चेतावनी दी है, कि अगर मैं तुम्हारी सहायता करती हूं, तो इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना होगा। प्रतिज्ञा कहती है, कि मेरे लिए इतना ही काफी है,की आप मेरे बच्चों को अपने बच्चों की तरह देखभाल करती है। केसर, प्रतिज्ञा से कृष्णा को अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहती है। प्रतिज्ञा कहती है,कि मैं ऐसा कर सकती हूं लेकिन कृष्णा उस पर विश्वास नहीं करेगा। क्योंकि इस बार कोई भी उसके साथ नहीं है, यहां तक कि उसके बच्चे भी नहीं। वे आसानी से उसके खिलाफ कृष्णा के मन में हेरफेर करेंगे। तभी ठकुराईन आती है, तो केसर ,प्रतिज्ञा को डांटते हुए वहां से चली जाती है। ठकुराईन सोचती है, कि इस बार केसर ने प्रतिज्ञा की मदद नहीं की है, क्योंकि वह बच्चों को अपनी वजह से पीड़ित नहीं होने देगी। प्रतिज्ञा को सोने में एक सपना आता है,की कृष्णा को सबकुछ याद आ गया है,और वह मीरा को छोड़कर उसे खोज रहा है,तभी ठकुराइन,प्रतिज्ञा के ऊपर पानी फेंक देती है और एपिसोड यहीं समाप्त हो जाता है।
अगले एपिसोड में – अगले दिन सुबह कृष्णा,प्रतिज्ञा के साथ अलग तरह का व्यवहार कर रहा होता हैं। प्रतिज्ञा,कृष्णा से पूछती है, कि क्या हुआ? कृष्णा उसे बताता है, कि मीरा के साथ फेरे लेते समय वह उसकी तस्वीर अपने दिमाग में देखता है।