रूपावती बेलदार खजनी विधानसभा
फोटो : खजनी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रुपावती बेलदार

खजनी विधानसभा : उत्तर प्रदेश के खजनी विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है। यह विधानसभा गोरखपुर जिले में पड़ती है। खजनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने रूपावती बेलदार को चुनावी मैदान में उतारा है,तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीराम चौहान को अपना कैंडिडेट बनाया है। खजनी में बसपा ने विद्यासागर प्रसाद तथा आम आदमी पार्टी ने दीनबंधु बेलदार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और कांग्रेस ने रजनी देवी को प्रत्याशी बनाया है।

अब ऐसे में लड़ाई बेहद दिलचस्प हो जाती है,लेकिन यहां के मतदाताओं और आमजनों का मानना है, कि पूरे प्रदेश की ही तरह इस विधानसभा में भी सपा और भाजपा के प्रत्याशियों में ही लड़ाई है। 

इसी बीच हमारे संवाददाता ने खजनी विधानसभा में पड़ने वाले ग्राम सभा हरिहरपुर के सपा कार्यकर्ताओं और यहां के मतदाताओं से बातचीत किया। उन्ही में से एक विनय वैरागी यादव ने कहा की,भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश के शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी के अंधेरे में झोंक दिया है। ऐसे में अब समय आ गया है, एक बेहतर सरकार को उत्तर प्रदेश में हम सब ला सके। हम खजनी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को विजय दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे।

इसी बीच ग्राम सभा हरिहरपुर और नोखयीपुरा के निवासी अखिलेश यादव,मिथिलेश यादव,हरिकेश यादव, नीरज यादव और दुरबिंद यादव ने कहा की, उत्तर प्रदेश में एक प्रतिभावान मुख्यमंत्री की आवश्यकता है,जो युवाओं को उचित शिक्षा के साथ रोजगार भी दे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं को केवल जुमला ही दिया है। ऐसे में हम खजनी से रूपावती बेलदार को विजय दिलाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है। 

मतदाताओं का मानना है,की लड़ाई भाजपा और सपा के प्रत्याशी में है लेकिन रुपावती बेलदार भाजपा प्रत्याशी श्रीराम चौहान से आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है। खजनी विधानसभा में 3 मार्च को मतदान किया जाएगा।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *