एएनएम स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता (9212) पद की भर्ती परीक्षा 2022 की डेट जारी हो गई है ।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला की मुख्य परीक्षा 08/05/2022 रविवार को कराने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Upsssc) के द्वारा आयोजित होने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (9212) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है , इससे पहले इसकी परीक्षा 6 फरवरी को होने वाली थी लेकीन यूपी चुनाव , और कोरोना गाइडलाइंस के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (pet) 2021 के उपरान्त मुख्य परीक्षा हेतू विज्ञापन संख्या -02/2021 स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (9212) मुख्य परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे।
कौन होंगे परीक्षा में पात्र कैसे हुए शॉर्टलिस्ट-
आयोग द्वारा उक्त विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन करने वाले ऐसे समस्त अभ्यर्थियों जिनके द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( PET ) -2021 धनात्मक यानी शून्य से अधिक नॉर्मलाइज्ड स्कोर प्राप्त किया हो , तो उसे मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट कर परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
जो महिला एएनएम के साथ प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( PET )-2021 में 0 (शून्य) से अधिक नॉर्मलाइजड स्कोर है उसको स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
आयोग ने कहा है की जिसको भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उससे मुख्य परीक्षा हेतू परीक्षा शुल्क भी लिया जायेगा और प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा इसके बारे में जानकारी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
कुल कितने पद है –
पद का नाम – एएनएम (स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला)
कुल पद – 9212
अनारक्षित( UR ) – 4865
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 1660
अनुसूचित जाति (SC) – 1346
अनुचित जनजाति (ST) – 420
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
वेतनमान – 21700- 69100
सिलेबस की जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट या फिर इस पोस्ट पे कॉमेंट कर प्राप्त कर सकते हैं।