फिल्में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन होती है। पहले फिल्मों को या तो सिनेमा हाल में देखा जाता था या फिर टीवी पर लेकिन जब से मोबाइल और यूट्यूब समेत तमाम वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का आरंभ हुआ है,लोग फिल्मों को अब मोबाइल पर ही ज्यादा देखना पसंद कर रहे है। मोबाइल पर सबसे ज्यादा वीडियो लोग यूट्यूब पर देखते है और फिल्में भी यूट्यूब पर ही देखना चाहते है लेकिन सभी फिल्में यूट्यूब पर मौजूद नहीं होती है। जो फिल्में यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर अपलोड है हम उनमें से आज तीन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म में यूट्यूब पर न रिलीज होकर किसी अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाती है लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी डब्ड वर्जन यूट्यूब पर रिलीज किए जाते है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई, पांच भारतीय फिल्में
1- जय जानकी नायक खूंखार
इस सूची मे श्रीनिवास और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म जय जानकी नायक खूंखार सबसे आगे है। इसे यूट्यूब पर अब तक 619 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त है।
2- केजीएफ चैप्टर 1
यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया है,लेकिन इससे पहले केजीएफ चैप्टर 1 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा चुकी है। केजीएफ चैप्टर 1 यूटयूब पर भी रिलीज की गई थी। जिसने यूट्यूब पर भी खूब दिल्ली गई इस यूट्यूब पर अब तक 605 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त है।
3- सीता राम
श्रीनिवास और काजल अग्रवाल की फिल्म सीता राम यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर है। सीता राम फिल्म तेलुगु फिल्म सीता का हिंदी डब्ड फिल्म है। इस फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 511 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिलें है।
4- द सुपर खिलाड़ी 3
राम पोथिनेनी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म द सुपर खिलाड़ी 3 ने यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है। द सुपर खिलाड़ी 3 फिल्म तेलुगु फिल्म नेनु सैलजा फिल्मी का हिंदी डब्ड वर्जन है। इस फिल्म को अब तक यूट्यूब पर कुल 467 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त हुए है।
5- दमदार खिलाड़ी
राम पोथीनेनी और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर फिल्म हैलो गुरु प्रेमा कोसमे जिसे हिंदी में दमदार खिलाड़ी के नाम से रिलीज किया गया। इस फिल्म को लोगों ने सिनेमा हाल और टीवी पर प्यार देने के बाद यूट्यूब पर भी प्यार दिया है। इसके व्यूज दिनों दिन बढ़ती रहते है। दमदार खिलाड़ी को अब तक 437 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और राम के अतिरिक्त प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में है।
फिल्में | व्यूज |
1. जय जानकी नायक खूंखार | 619 मिलियन + |
2. केजीएफ चैप्टर 1 | 605 मिलियन + |
3. सीता राम (सीता) | 511 मिलियन + |
4. द सुपर खिलाड़ी 3 (नेनु सैलजा) | 467 मिलियन + |
5. दमदार खिलाड़ी ( हेलो गुरु प्रेमा कोसमे) | 437 मिलियन + |