Box office : रणबीर कपूर और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म शमशेरा को 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं शमशेरा से पहले ही द्वारका रहस्यों पर आधारित निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन की फिल्म कार्तिकेय 2 के निर्माताओं ने भी फिल्म को 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला कर लिया था।
अब ऐसे में यश राज चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म शमशेरा को भी 22 जुलाई 2022 को रिलीज करने का फैसला किया गया है। इस स्थिति में शमशेरा और तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 के बीच बॉक्स आफिस पर कड़ी तक देखने को मिल सकती है।
फिल्म कार्तिकेय 2 को अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है,जबकि शमशेरा को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। दोनो ही फिल्मों के निर्माता 22 जुलाई 2022 को फिल्म रिलीज कराने की तयारियों में जुटे हुए है।
फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर और संजय दत्त के अतिरिक्त अभिनेत्री वाणी कपूर और आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन कलाकार है,तो दूसरी तरफ कार्तिकेय 2 में निखिल सिद्धार्थ,मशहूर अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन के साथ – साथ अनुपम खेर और श्रीनिवास रेड्डी भी बेहतरीन भूमिका में नजर आएंगे। दोनो ही फिल्मों के टीजर यूटयूब पर ट्रेंड कर रहे है। इस मामले में शमशेरा थोड़ी आगे है,क्योंकि शमशेरा एक हिंदी फिल्म है और कार्तिकेय 2 तेलुगु फिल्म है।
शमशेरा के ट्रेलर को 67 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है,जबकि कार्तिकेय 2 के तेलुगु ट्रेलर को अभी तक केवल 7 मिलियन के लगभग व्यूज मिले है लेकिन फिल्म कार्तिकेय 2 को तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी,कन्नड़,मलयालम और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा और अभी तेलुगु के अलावा बाकी भाषाओं में भी ट्रेलर लॉन्च किए जाएंगे।
2022 के शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडियन फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों को धूल चटाई है। वैसे बॉलीवुड को फिल्म शमशेरा से बहुत आशाएं है। आने वाले दिनों में रणबीर कपूर की शमशेरा के अतिरिक्त ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्म भी रिलीज को तैयार है