T20 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी 20 मैचों की सीरीज के पहले टी 20 मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है,जिसमे उन्होंने भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों को रखा है। फिलहाल टी 20 वर्ल्ड कप होने के अभी लगभग तीन महीने का समय बचा हुआ है,और भारतीय टीम को उससे पहले अभी 10 से 15 टी 20 मैच खेलने है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा और सीनियर सभी खिलाड़ियों को परख रही है और सबको मौके से रही,इनमे से कुछ खिलाड़ी मौके भुना रहे है,तो कुछ खिलाड़ी खराब प्रदर्शन से टीम को नाराज भी कर रहे है।
मोहम्मद कैफ ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टी20 मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए, अपने हिसाब से भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया। जो उनके हिसाब से सबसे बेहतर है। उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना। तीन नंबर पर बैटिंग के लिए विराट कोहली को चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांच नंबर पर ऋषभ पंत छः नंबर पर हार्दिक पांड्या को चुना,कैफ के प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और दीपक हुडा को जगह नहीं मिली। वहीं सात नंबर पर बैटिंग करने के लिए उन्होंने सीनियर प्लेयर अनुभवी दिनेश कार्तिक को चुना। ऑलराउंडर स्पिनर के तौर पर उन्होंने नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए रविन्द्र जडेजा, स्पिन गेंदबाज के तौर पर यजुवेंद्र चहल तथा तेज गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है।
मोहम्मद कैफ के प्लेइंग इलेवन में कई ऐसे नाम नही है,जिन्हे वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है। मोहम्मद कैफ टैलेंटेड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दरकिनार करके सूर्यकुमार यादव को जगह से रहे है,जबकि भारतीय फैंस का मानना है,को सूर्यकुमार यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर बेहतर होंगे,क्योंकि श्रेयस ने इस साल टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त लगातार बेहतर कर रहे ईशान किशन को भी मोहम्मद कैफ ने अपने प्लेइंग इलेवन में नही चुना है।
मोहम्मद कैफ के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक,रविन्द्र जडेजा,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,यजुवेंद्र चहल