CWG 2022,IND W vs PAK W : आज कॉमनवेल्थ गेम्स के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ग्रुप ए के तीसरे लीग मुकाबले में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनो ही तीनों के लिए जीत बेहद जरूरी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही महिला क्रिकेट टीमों ने अपने पहले मुकाबले गवा दिए है। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से 3 विकेट से गवाया था। जबकि पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला बारबाडोस की महिला क्रिकेट टीम के हाथों पंद्रह रनों से गवाया था। अब दोनो ही टीमों की चुनौती इस टूर्नामेंट में अपनी मेडल की उम्मीदें कायम रखने की होगी। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज गार्डेनर ने अच्छा खेल दिखाया और हारे हुए मैच को जीत में तब्दील कर दिया।
भारत की तरफ से बल्लेहाजी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सदर अर्धशतकीय पारी खेली,जबकि शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 48 रन बनाए थे और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 17 गेंदों में 24 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिया था। गेंदबाजी में भी भारत की रेणुका ठाकुर ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था और पावरप्ले में ही 4 विकेट चटका दिए थे। जिसके बाद से रेणुका सिंह ठाकुर को महिला क्रिकेट टीम का भुवनेश्वर कुमार या फिर लेडी भूवी के नाम से संबोधित किया जाने लगा।
भारत की महिला क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में की गई गलतियों से सीख लेकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके मेडल की आस को बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगी।
पहले मैच के बाद रेणुका सिंह ने कहा था,की वह अपनी प्रदर्शन से बेहद खुश है,ऑस्ट्रेलिया ने बीच के ओवर में हमसे बेहतरीन खेल दिखाया और विजय उनकी हुई। हम अगले मुकाबले में जीत के साथ वास लौटने को कोशिश करेंगे।
CWG 2022,IND W vs PAK W : भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम टी 20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 11 बार हेड टू हेड मुकाबले खेले है। जिसमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 9 मुकाबले जीते है और पाकिस्तान की टीम को केवल दो मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच इस आंकड़े से यह बिल्कुल सिद्ध हो जाता है,की भारत की टीम पाकिस्तान से बहुत मजबूत है और पिछले मैच में विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को भी जीत के लिए पसीने बहाने पड़ गए थे ऐसे में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम जानती है,की भारत को हराना मुश्किल है।
CWG 2022,IND W vs PAK W: कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला,कहां देख पायेंगे लाइव प्रसारण
भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स के अंतर्गत इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के एजेबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड बर्मिघम ने भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स और सोनी सिक्स नेटवर्क पर देख सकते है। इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते है।