IND W vs PAK W : भारत की पाकिस्तान पर 8 विकेट से बड़ी जीत,स्मृति ने लगाया तूफानी अर्धशतक 38 गेंद शेष रहते खत्म किया मैच

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 38 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया है। मैच से पहले बारिश ने बाधा डाली थी। जिसके कारण टॉस देर से हुआ और मैच शुरू होने में देरी हुई जिसके कारण मैच को 18 ओवर कराने का फैसला किया गया और पावरप्ले 5 ओवर का रखा गया। अगर बात टॉस की करे तो टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने कसी हुई गेंदबाजी की और उन्हे निर्धारित 18 ओवर में 99 पर ही ऑल आउट कर दिया।

भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखा। उन्होंने पारी का पहला ओवर ही मेडेन डाला,उसके बाद मेघना ने दूसरी ओवर में विकेट निकाली। पाकिस्तानी पारी की बात करे तो पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने बनाए। मुनिबा अली ने 30 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली,जिसने 3 चौके और पाकिस्तानी पारी का एकमात्र छक्का लगाया। उसके अतिरिक्त आलिया रियाज़ ने 18,कप्तान बिस्माह ने 17 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में स्नेह राणा और राधा यादव को 2-2 विकेट तथा रेणुका सिंह ठाकुर और शेफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिले।

भारतीय पारी में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले ओवर में मात्र दो रन ही बनाए। उसके बाद दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना ने शानदार अपनी पहली बाउंड्री दूसरे ओवर में छक्के के रूप में लगाया उसके बाद स्मृति ने पीछे नही देखा और लगातार बाउंड्री लगाती रही। शेफाली वर्मा ने भी 7 गेंदों में 16 रन की पारी खेली और एक छक्का भी लगाया लेकिन दुर्भाग्यवश आउट हो गई। मेघना ने भी 14 रन की पारी खेली और मैच समाप्त होने से पहली ही आउट हो गई। स्मृति मंधाना मैच समाप्त होने तक डटी राही और 63 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *