INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय क्रिकेट टीम

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 का शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल(एसीसी) द्वारा जारी कर दिया गया है। ऐसे में एसीसी ने एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को अपने स्क्वाड चुनने की अंतिम तारीख 8 अगस्त रखी हुई है। सबसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी एशिया कप स्क्वाड का एलान कर दिया है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद अंतिम दिन यानी 8 अगस्त को अपने स्क्वाड का एलान करेगी,लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत के वरिष्ठ एक्सपर्ट ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की संभावना व्यक्त करते हुए अपनी टीमें बनाने लगे है।

आपको बता दे भारत की टीम फिलहाल वेस्टइंडीज से पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही हैं। जिसमे अभी दो मुकाबले भारत को खेलने बाकी है। मौजूदा सीरीज के पहले और तीसरे मुकाबले को भारत ने जीता है,जबकि दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया है। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। भारत के लिए जहां पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक, मैन ऑफ द मैच चुना गए। वहीं तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज के शुरुआत में ही इन दोनो के इस प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है,की इन दोनो ने एशिया कप का टिकट पक्का कर लिया है। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के अनुपलब्ध विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का भी एशिया कप में खेलना तय है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की निगाहे अभी कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगी हुई है। खासतौर पर चयनकर्ता श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर गौर करना चाहेंगे। वहीं गेंदबाजी में लगातार दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर चुके आवेश खान का चौथे मैच खेलना ही संदिग्ध दिखाई दे रहा है ऐसे में उनका स्क्वाड में शामिल होना नामुमकिन सा हो गया। सिलेक्टर अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन को भी देखना पसंद करेंगे जो दिनों दिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाते हुए जा रहे है। वहीं श्रेयस अय्यर अगले दो मुकाबलों में भी खराब प्रदर्शन करते है तो उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी। बैकअप ओपनर के तौर पर तैयार किए जा रहे ईशान किशन को भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के बाद मौका नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें भी टीम से बाहर किया जा सकता है,क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग में बेहतरीन काम किया है और नियमित ओपनर के तौर पर उपकप्तान केएल राहुल की वापसी भी तय है।आइए दिखाते हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा बनाई गई एशिया कप की संभावित स्क्वाड

एशिया कप(Asia Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान),विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन,दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,यजुवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल 

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *