Indian Women’s Team : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड का एलान,3 टी 20 और 3 ओडीआई मैचों की होगी श्रृंखला
कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड से तीन टी20 और तीन ओडीआई मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसे इंग्लैंड में ही10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच खेली जाएगी। जिसके लिए आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान किया गया है। आपको बता दे कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और उस स्क्वाड के हिसाब से टीम में शामिल हरफनमौला हरलीन देओल की छुट्टी हो गई है और तीन नए चेहरों को टीम में जगह दी गई है। वहीं ओडीआई स्क्वाड में अभी भी हरलीन देओल जगह बनती है। झूलन गोस्वामी को भी वर्ल्ड कप के बाद ओडीआई स्क्वाड में रखा गया है। झूलन गोस्वामी की नजरे इस सीरीज में शानदार कमबैक पर होंगी। आइए देखते है इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड
Indian women’s team तीन टी 20 और तीन ओडीआई मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारत की महिला टी 20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान),स्मृति मंधाना(उपकप्तान),शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज,दीप्ति शर्मा,यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर),तानिया भाटिया(विकेटकीपर),रिचा घोष(विकेटकीपर),पूजा वस्त्राकर,स्नेह राणा,राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह,रेणुका ठाकुर, सबिनेनी मेघना, राधा यादव, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर और केपी नवगिरे
भारत की महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स
Indian women’s team: क्या है भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 और तीन ओडीआई मुकाबले खेले जाएंगे। जिसे 10 से 24 सितम्बर के बीच खेला जाएगा।
पहला टी20 मैच – 10 सितंबर 2022
दूसरा टी20 मैच – 13 सितंबर 2022
तीसरा टी20 मैच – 15 सितंबर 2022
पहला ओडीआई मैच – 18 सितंबर 2022
दूसरा ओडीआई मैच – 21 सितम्बर 2022
तीसरा ओडीआई मैच – 24 सितंबर 2022