IND vs PAK,Asia Cup
भारत बनाम पाकिस्तान

खास बात

IND vs PAK: इससे पहले 2016 के एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था। जिसमे भारत ने पाकिस्तान को छः विकेट से पराजित किया था।

IND vs PAK : भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगी। एशिया कप का आगाज़ आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले के साथ शुरू हो जाएगी। आपको बता दे एशिया कप के ग्रुप ए में भारत,पाकिस्तान और हांगकांग है तथा दूसरे ग्रुप में श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट भी माना जाता है भारत और पाकिस्तान के लोगो के अतिरिक्त पूरे विश्व के लोगो दोनो देशों के बीच क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं।

IND vs PAK : कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

IND VS PAK, भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला रविवार,28 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आप डीडी स्पोर्ट्स के चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। यदि आप डीडी फ्री डिश के कंज्यूमर है तो आप भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फ्री में डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से लाइव प्रसारण देख सकते है। डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के सभी मुकाबले प्रसारित किए जाते है। जबकि आप एशिया कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप के माध्यम से देख सकते है।

IND vs PAK: क्या हो सकती है,दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के कुछ मुख्य खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर है। भारत की तरफ से हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह जहां पहले ही चोट से बाहर हो चुके है,वहीं पाकिस्तान के भी मुख्य तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और युवा गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी बाहर हो चुके है। जिसके बाद पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया और मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह सीनियर गेंदबाज हसन अली को टीम में शामिल किया। वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ी चर्चा दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के खेलने पर लगी हुई है। क्या इन दोनो में से कोई एक खेलेगा या फिर दोनो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। आइए देखते है क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा बनाई हुई दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या है?

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल (उप कप्तान),विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत(विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक,रविन्द्र जडेजा,यजुवेंद्र चहल,भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आज़म(कप्तान),मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर),फखर ज़मान,हैदर अली,इफ्तिखार अहमद,आसिफ अली, शादाब खान(उपकप्तान),मोहम्मद नवाज,हसन अली, नसीम शाह, हरिस राउफ

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *