Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)

IND vs AUS 1st T20i : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में होगा। एशिया कप 2022 में मिली करारी हार के बाद भारत अपनी गलतियों से सीख लेकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी20 श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगा।

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली यह श्रृंखला टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है,ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अब ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा,जिसे वह वर्ल्ड कप के बेस्ट स्क्वाड में खेलना चाहता है। आइए देखते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भारत की सबसे अच्छी संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs AUS 1ST T20I : भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान),विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,दिनेश कार्तिक,हार्दिक पांड्या,रविचंद्रन अश्विन,यूजी चहल/हर्षल पटेल,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी

1.रोहित शर्मा(कप्तान)

रोहित शर्मा,एक कप्तान और बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

2. केएल राहुल(उपकप्तान)

केएल राहुल ने भी एशिया कप के अंतिम मुकाबले बेहद शानदार पारी खेलकर वापसी के संकेत दिए है। वह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

3.विराट कोहली

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में शानदार वापसी की है। विराट कोहली ने एशिया कप के पांच मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली अपना यह फॉर्म वर्ल्ड कप तक जारी रखना चाहेंगे।

4.सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव भी अच्छी लय में है। एशिया कप में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा था जिसे भुलाकर सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

5.दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई देंगे। दिनेश कार्तिक को पूरे एशिया कप में 3 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली लेकिन उन्हें एक ही मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका मिला और वह भी केवल एक गेंद जिसपर कार्तिक ने एक रन बनाए थे।

6.हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। हार्दिक पांड्या भारत के लिए अहम खिलाड़ी है। उन्हे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम दिया गया, जिसके कारण उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है।

7.रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी है। उनके पास बेहतरीन अनुभव प्राप्त है। अश्विन स्पिन गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते है। ऐसे में वह भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते है।

8.यूजी चहल/हर्षल पटेल 

यूजी चहल और हर्षल पटेल में से कोई एक भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकता है। यदि टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के साथ जाना चाहेगा तो वह हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगा यदि वह अश्विन के साथ एक स्पिन गेंदबाज रखना चाहेगा तो यूजी चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है।

9.भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए एक मुख्य तेज गेंदबाज है। भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर एशिया कप के दौरान चर्चा जरूर रहता है लेकिन भुवनेश्वर कुमार उन गेंदबाजों में से है,जो शुरुआती ओवर में ही विकेट गिराने में सक्षम है। भुवनेश्वर कुमार का भारतीय टीम रहना लगभग तय है।

10.जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह का भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है। जसप्रीत बुमराह भी भुवनेश्वर की तरह भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज है। जहां भुवनेश्वर शुरुआती ओवर में कमल दिखाते है तो वहीं जसप्रीत बुमराह अंत के ओवरों के अच्छी गेंदबाजी करते है।

11.मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को लंबे समय के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है और लम्बे अंतराल बाद वह टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई देंगे। शमी को टी20 वर्ल्ड के स्क्वाड में रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *