WTC POINT TABLE : बांग्लादेश पर जीत के बाद WTC के प्वाइंट टेबल पर भारत की लंबी छलांग,फाइनल का रास्ता लगभग साफ

WTC POINT TABLE 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया है। जिसके बाद भारत की टीम WTC के प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान से ऊपर उठकर तीसरे पायदान पर चली गई। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच का परिणाम दो दिनों में ही आ गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को छः विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका को मैच हारने के साथ ही WTC के प्वाइंट टेबल में भी एक पायदान का नुकसान हुआ है। भारत की टीम अब WTC के प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

आपको बता दे भारत बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले WTC के प्वाइंट टेबल पर 52 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर था। वही ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत अंकों के साथ पहले,दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और श्रीलंका 53 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर था। भारत बांग्लादेश से मुकाबला जीतने के बाद 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया लेकिन भारत और बांग्लादेश के मैच के परिणाम के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का परिणाम भी आ गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अंकों में और बढ़ोतरी हुई तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम अब 54 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है और भर को एक पायदान और फायदा हो गया है।

WTC final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है WTC final?

World Test Championship 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है। आपको बता दे मौजूदा स्थिति को देखे तो ऑस्ट्रेलिया लगभग WTC final में अपनी जगह पक्की कर चुका है। यदि वह अपने बचे हुए दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका से जीत जाता है,तो फिर उसे भारत से होने वाली चार मैचों की श्रृंखला हारने से भी दिक्कत नही होगी। वही दक्षिण अफ्रीका की टीम 3-0 से अगर ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है,तो उसका WTC final से बाहर होना लगभग तय हो जायेगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान भी अब फाइनल से लगभग बाहर हो गई है। यदि वह अंतिम टेस्ट मुकाबला भी हार जाती है,तो वह आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जायेगी। 

अगर भारत की बात करे तो भारत को फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए बांग्लादेश से अंतिम टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करनी होगी। वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज को भी अपने नाम करना होगा,तभी भारत फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाएगा। वही दूसरी तरफ अगर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने बचे हुए सभी मैच हार जाए और भारत बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला बराबर भी कर ले तब भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मुकाबले की आशंका बनती हुई दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *