अर्चना गौतम के साथ बातचीत के अंश
अर्चना गौतम के साथ बातचीत के अंश

बड़ी अभिनेत्री की तौर पर पनप रही, मेरठ कि अर्चना गौतम के साथ बातचीत के अंश,साल 2018, में मिस बिकनी इंडिया और मिस कॉस्मो यूनिवर्स की रनर्स अप रही अर्चना गौतम कहती है,की “यदि आप के अंदर काम करने का जज्बा है,कुछ कर दिखाने का जुनून है,तो आप एक दिन अवश्य कामयाब बनेंगे” आइए पढ़ते है विनीत त्रिपाठी और अर्चना गौतम की बातचीत के संपादित अंश

कौन है? अर्चना गौतम

20201017 223610

अर्चना गौतम एक अभिनेत्री और मॉडल है। जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था। अर्चना गौतम आईआईपीएम कॉलेज की मास मीडिया स्टूडेंट भी रही है तथा इन्होंने रियल एस्टेट में जॉब भी किया है लेकिन समय इनको एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री बनाने की ओर ले जा रहा था और अर्चना जिस कंपनी में काम कर रही थी वह कंपनी बंद हो गई और यह घर पर आ गई। फिर अर्चना गौतम ने मेरठ में सबसे पहले सेल्स का बाज़ीगर नामक शो में जॉब के लिए ऑडिशन दिया। जहां पर उनकी मुलाकात सुपरस्टार अभिनेता प्रतिष्ठित अभिनेता  जी से हुई। प्रतिष्ठित अभिनेता  ने अर्चना को एक्टिंग करने की प्रेरणा दिया और उन्हें मुंबई आने का न्योता भी दिया। प्रतिष्ठित अभिनेता  के आमंत्रण पर अर्चना अपने पापा और भाई के साथ मुंबई पहुंची और वहां पर प्रतिष्ठित अभिनेता  से इनकी मुलाक़ात हुई। प्रतिष्ठित अभिनेता  ने इन्हे आवश्यकता पड़ने पर मुंबई बुलाने की बात कह कर उन्हें पुनः घर लौट जाने की बात कही। जिसके बाद अर्चना अपने पिता और भाई के साथ घर वापस लौट आईं। कई दिन और फिर कुछ महीने बीत जाने के बाद भी प्रतिष्ठित अभिनेता  जी ने उन्हें कुछ जवाब नहीं दिया और ना ही उनके फोन कॉल का भी उत्तर दिया। अर्चना गौतम इस घटना क्रम के बाद भी निर नहीं हुई और उनके अंदर एक्टिंग करने का जुनून था। इसी जुनून में वह अपने पिता की गैरमौजूदगी में अपनी माता की सहायता के दम पर वह वह मुंबई रवाना हो गई। अर्चना गौतम की माता ने अपने गहने गिरवी रखकर उन्हें मुंबई भेजा था। अर्चना गौतम केवल 33000 रुपए लेकर मुंबई अाई थी और इन्हीं पैसों से उन्होंने अपनी शुरुआत की अर्चना गौतम मुंबई पहुंचने के बाद अंधेरी की एक पीजी में 6000 रुपए के मासिक किराए पर रहने लगी और एक दिन एकता कपूर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाले धारावाहिक ‘ बुद्धा ‘ के लिए चयन हुआ और यहीं से इनके कैरियर की शुरुआत हुई। अर्चना गौतम साल 2014 में मिस यूपी भी रही है। इसके अतिरिक्त इन्होंने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी साइड रोल प्ले किया। अर्चना गौतम ने फिल्म  बारात कंपनी , हसीना पारकर,वाराणसी जंक्शन,आईपीएल जैसे बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने कई धारावाहिकों बुद्धा,साथ निभाना साथिया,अकबर बीरबल,कुबूल है,जोधा अकबर समेत बहुत सार धारावाहिकों में भी काम किया। अर्चना गौतम अभी 6 बड़ी फिल्मों में काम कर रही है। अर्चना गौतम का सपना एक बड़ी एवम प्रतिष्ठित अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में प्रतिस्थापित होना चाहती है।

अभी तक आपका – आपके कैरियर की प्रति कैसा अनुभव रहा?

मेरा अभी तक का अनुभव अच्छा ही रहा है,क्यों की अभी तक मुझे हमेशा से ही सकारात्मकता ही मिली है। मैं यह नहीं कह रही को मैं कभी असफल नहीं हूं। मैं बहुत बार असफल भी रही हूं लेकिन मुझे सकारात्मकता अधिक मात्रा में मिली है। मुंबई शहर ने मुझे बहुत अपनाया है जैसे आपको पता है कि मैंने जिस दिन मुंबई में कदम रखा था,उसी के अगले दिन ही मुझे काम मिल गया और मैं शूट पर चली गई इससे बढ़िया और कोई अनुभव नहीं हो सकता और उसी दिन से मेरा एक्टिंग और मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत हुई।

आप एक मास मीडिया की स्टूडेंट रही है फिर भी आपने अपने कैरियर के लिए एक्टिंग एवम मॉडलिंग को क्यों चुना?

जैसा कि आपने कहां की मैं एक मास मीडिया की स्टूडेंट रही हूं,तो में आपको बता दूं की मैंने एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल पर इंटर्नशिप भी किया था। वह लोग मुझे केवल 7,000 रुपए देते थे और धूप में गांव – गांव घुमाते थे। मैं दिन – प्रतिदिन काली होती जा रही थी और मुझे काला नहीं होना था इसलिए मैंने मीडिया को छोड़ दिया और फिर मुझे एक बड़े अभिनेता से प्रेरणा मिला और मैं एक्टिंग में आ गई।

एक्टिंग के लिए आपने – अपने परिवार को कैसे मनाया?

सबसे पहली बात की मैं मेरठ जैसे छोटे से शहर से सम्बंधित हूं। वहां पर लोगो की विचारधारा इतनी उठी हुई नहीं है लेकिन मैंने लोगो के बातों का ध्यान नहीं दिया। हां मुझे परिवार से लड़ना पड़ा,जैसा कि आपको पता है कि में अपनी पापा के गैरमौजूदगी में घर छोड़कर मुंबई अाई थी। फिर मैंने अपना काम शुरू किया और धीरे – धीरे सब कुछ ठीक हो गया।

अर्चना गौतम

आप आगे कहां काम करना चाहती हैं?

अभी तक मैंने चार हिंदी फिल्में की है जिसमें मैंने सेकंड लीड और लीड रोल भी किया है। किन्तु मेरा पूरा ध्यान अभी साउथ की मूवी करने में है मैं अभी साउथ में काम करना चाहती हूं। क्योंकि आप यदि साउथ में हित हो जाते है तो बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री आसानी से हो सकती है। मै फिलहाल साउथ में मूवी भी कर रही हूं।

आप को अब तक कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है ?

मैंने बहुत ज्यादा गलत लोगों को पता है,जैसे बड़े – बड़े प्रोड्यूसर्स,कुछ बड़े निर्देशक जिनका इंडस्ट्रीज में बड़ा नाम है। उन्होंने ने मुझे बहुत बड़े – बड़े सपने दिखाएं लेकिन उन सपनों को कभी पूरा नहीं किया। मैं उन सब चीजों से बहुत रोती भी हूं और कभी – कभी तो मुझे आत्महत्या भी करने का मन हुआ लेकिन मैंने इन सब नकारात्मक भावनाओं को दूर किया और अपने काम पर फोकस किया और इसका पूरा फायदा मिला है। अब मैं काम कर रही हूं मुझे अब अच्छी – अच्छी फिल्में मिल रही है।

आपने इन समस्याओं को दूर भगाने में सहायक के रूप में किसे पीछे पाया?

मैंने अपनी हर समस्या में अपनी मम्मी को साथ पाया है। मैं शुरू से ही हर छोटी – बड़ी बात उनको बताया है। उन्होंने मुझे समझा है और मेरी हर समस्या हर खुशी और हर समस्या में साथ खड़ी रही तथापि मेरी सहायता के लिए सदैव तत्पर रही है। मैंने हर समस्या में मेरी वास्तविक सहायक मेरी मां रही है और आगे भी रहेंगी।

आप कभी किसी के साथ रिलेशनशिप में रही है या फिर रही हो?

जी,मेरे लाइफ में एक ही ब्वॉयफ्रैंड था,जो मेरे कॉलेज लाइफ में था। उसने मेरी पूरी लाइफ चेंज कर दिया। मैं लड़कों जैसा दिखती थी उसी ने मुझे परिवर्तित कर दिया मेरे अंदर तो अन्दर की सुंदरता थी है किन्तु उसने बाहरी सुंदरता को देखा। अभी तो उसकी शादी हो गई है और उसे एक बच्चा भी है लेकिन उसने मेरी पूरी दुनिया ही बदल दी। उसके बाद से मेरे जीवन में ऐसा कुछ नहीं रहा। आगे के लिए मैं और कुछ नहीं बोल सकती।

COVID – 19 का आपके कैरियर पर क्या असर पड़ा ?

अर्चना गौतम

जी,मेरे कैरियर पर इस महामारी का बहुत बड़ा असर पड़ा है। लॉकडाउन में मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि में क्या करूं? यह दिक्कत मुझे नहीं बल्कि अर कलाकार को हो रही थी जो मेहनत करके कमाते है और मुंबई जैसे शहर में किराए के घर पर रहते है। मेरे लिए भी यह दिक्कत रही क्योंकि मेरे घर का भी किराया तकरीबन 60,000 से भी अधिक है। मैं इस महामारी को कभी नहीं भुला सकती। अब स्थिति में धीरे – धीरे परिवर्तन हो रहा है। काम शुरू हो गया है,अब सब धीरे – धीरे नॉर्मल हो रहा है।

आपका रोल मॉडल कौन है?

मेरा रोल मॉडल हमेशा से प्रियंका चोपड़ा रही है, क्योंकि वह भी एक छोटे से शहर से अाई तथा वह भी एक नॉर्मल फैमिली से संबंधित है उनका परिवार भी एक सामान्य परिवार है,मेरा भी हमेशा से यही लक्ष्य रहा है कि मैं उनके जैसी बनूं बस मेरा यही मोटो हमेशा से रहा है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Join the Conversation

4 Comments

  1. आपको हार्दिक शुभकामनाएं मैम्ं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *