Aastha pandey

CBSE RESULT: सीबीएसई ने 2023 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए है। जिसके बाद से मेधावियों के खुशी का ठिकाना नहीं लग रहा है। अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले सभी छात्र और छात्राओं के साथ – साथ उनके परिवार और गुरुजन भी खुशी से झूम उठे।

ऐसी ही मेरठ पब्लिक स्कूल, मेन विंग की छात्रा आस्था पाण्डेय ने दसवीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और जिले की टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बनाई। जिसके बाद से आस्था पाण्डेय और उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

 बता दे छात्रा आस्था पाण्डेय के पिता श्री ओंकार नाथ पाण्डेय उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है,जबकि इनकी माता एक गृहणी है।

आस्था पाण्डेय आगे चलकर असिटेंट प्रोफेसर बनने की ख्वाहिश रखती है। आस्था पाण्डेय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पूरे – परिवार को दिया है। छात्रा आस्था पाण्डेय यह मानती है,की यह परिणाम आने में उनकी स्वयं की लगन और मेहनत तो थी,साथ ही माता – पिता, भाई और बहन का सहयोग भी रहा।

जबकि इनकी माता का कहना है,की आस्था पाण्डेय का यह परिणाम उनकी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण आया है। उनका मानना है,की आस्था पाण्डेय भविष्य में भी इसी तरह उनका और उनके परिवार का नाम रोशन करती रहेगी।

भविष्य में पढ़ लिखकर अपनी योग्यता के आधार पर एक अच्छा मुकाम हासिल करेगी।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *