CTET EXAM 2020
CTET EXAM 2023

CTET EXAM 2020 : CTET EXAM 2020, कब होगी ctet 2020 की परीक्षा,जल्द जारी हो सकती है परीक्षा दिनांक और गाइडलाइंस ,CTET EXAM 2020 के एग्जाम डेट को लेकर बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे,आपको बता दे की CTET 2020 की पहली परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होनी थी परन्तु कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। परीक्षा स्थगित होने के बाद से CTET के आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कराने संबंधित कोई भी सूचना अब तक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराई गई है।

परीक्षा संबंधी कई प्रकार की खबरे आ रही है इन्हीं खबरों में इक्क खबर यह है कि CTET 2020 की 5 जुलाई को होने वाली परीक्षा को सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह अथवा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में कराई जा सकती है। हालांकि इसके लिए अभी तक CTET द्वारा कोई भी आधिकारिक घोषणा अथवा पुष्टि नहीं की गई है। अतः आप सभी झूठी अफवाह और खबरों से सावधान रहे। जो निर्णय होगा वह अब जल्द ही होगा अर्थात जल्द ही CTET EXAM 2020 के लिए एक निश्चित दिनांक तय किया जाएगा।सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरे भी आ रही है कि CTET EXAM 2020 दिसंबर महीने में भी हो सकता है,क्योंकि CTET प्रत्येक वर्ष दो बार परीक्षाएं कराता है। पहली परीक्षा जुलाई महीने में कराई जाती है। जबकि दूसरी परीक्षा दिसंबर महीने में करता है। इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलाई महीने की परीक्षा स्थगित कर दी गई।उसके बाद से ही अभ्यर्थी नए तारीख का इंतजार कर रहे है । CTET ने अभी तक दिसंबर महीने के लिए आवेदन भी नहीं मांगे है। इन सभी कारणों को देखते हुए ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है। ऐसे में आप सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी करते रहे,CTET 2020 के लिए नई तारीख का ऐलान कभी भी किया जा सकता है । आप सभी आश्वस्त होकर अपनी तैयारियां करते रहे। CTET EXAM 2020 से सबंधित सभी सूचनाएं आप तक हम पहुंचाते रहेंगे।

CTET EXAM 2020 : किस पैटर्न पर होती है सीटेट परीक्षा

CTET EXAM को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है। जो भी अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा को क्वालीफाई कर जाते है,वह सभी केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय,प्रादेशिक विद्यालयों समेत किसी भी विद्यालय के शिक्षक भर्ती परीक्षा को देख सकते है। सीटेट एग्जाम के लिए दो पेपर होते है हम दोनों ही पेपर के पैटर्न को बताएंगे।

पेपर – 1(प्राइमरी) – पेपर 1 में 150 अंक होते है,इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे जाते है,सभी प्रश्न केवल एक अंक के होते है।इस परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागाजी से 30 प्रश्न,पर्यावरण शिक्षण से 30 प्रश्न,भाषा – 1 एवम भाषा – 2से 30-30 प्रश्न एवम गणित से भी 30 प्रश्न पूछे जाते है। पेपर – 1 को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 150 में से कम से कम 90 अंक लाने होते है,ओबीसी  और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों को 150 में से केवल 82 अंक परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए लाने होते है। इस पेपर को क्वालीफाई करने वाला कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की शिक्षक भर्ती परीक्षा को से सकता है।

पेपर – 2(जूनियर) – इस पेपर में भी कूल 150 प्रश्न किए जाते है,सभी प्रश्नों के लिए एक – एक अंक निर्धारित होता है। इस परीक्षा में भी चाइल्ड डेवलपमेंट एवम पेडागाजी से 30 प्रश्न पूछे जाते है। जबकि भाषा – 1 एवम भाषा – 2 से 30-30 प्रश्न और गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए गणित और विज्ञान से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। सामाजिक विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों के लिए इन दोनों विषयों के 30-30 प्रश्न पूछे जाते है।जूनियर वर्ग के शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 150 में से कम से कम 90 अंक लाने होते है,ओबीसी  और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों को 150 में से केवल 82 अंक परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए लाने होते है।इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा – 6 से कक्षा – 8 तक की शिक्षक भर्ती परीक्षाएं दे सकते है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *