NEET 2020 BIG UPDATE : जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड,पहले ही किया गया परीक्षा केंद्रों का आवंटन,NEET 2020 एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने एडमिट कार्ड जल्द जारी करने के निर्देश दिए है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने नीट 2020 एग्जाम 13 सितंबर को कराने का फैसला किया है। जिसकी परिपेक्ष में एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का पहले ही आवंटित कर दिया गया।
NEET 2020 के सभी उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA के ऑफिशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ पर जाकर अपना डिटेल भर कर के अपने परीक्षा केंद्र के बारे में देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जल्द जारी करने की प्रयास में लगी हुई है परीक्षा 13 सितंबर को होनी है जिसके चलते सभी तैयारियां तेजी से पूरी करने की प्रयास में सभी कर्मचारी लगे हुए हैं।
परीक्षा रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट अभिभावकों ने दायर की थी याचिका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को रद्द कराने के लिए छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी परंतु सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को 18 अगस्त को ही रद्द कर दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों एवं अभिभावकों को आश्वस्त किया है की संपूर्ण परीक्षा कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन करवाते ही कराई जाएगी। जेईई मेंस और नीट की परीक्षा कराने के लिए छात्रों की समस्त समस्यायों का ध्यान रखा जा रहा है।
इसी कारणवश परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र को लेकर पहले ही अपडेट दे,दिया जा रहा है। जिससे कि उन्हें परीक्षा देने के लिए की जाने वाली यात्रा में कम से कम परेशानी हो।
8,58,273 अभ्यर्थी नीट की जबकि 16 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई मेंस के लिए किया है आवेदन
इस बार NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी। वहीं JEE (MAINS) की परीक्षा 1-6 सितंबर को कराई जाएंगी। जिसमे JEE(MAIN) के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। दूसरी तरफ NEET 2020 के लिए 8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इतने अधिक मात्रा में अभ्यर्थियों के आवेदन के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है। जिससे की परीक्षा करने के कारण छात्रों में कोरोना का संक्रमण ना फैले। इसका पूरा इंतजाम NTA की तरफ से किये गए है।